मोतिहारी: शहर मेंकम्यूनिटी ट्रैफिक पुलिसिंग कार्यक्रम चलाया जा रहा है. इसके तहतशहर के व्यस्ततम चौक पर 25 बिहार बटालियन के एनसीसीकैडेट्स नेट्रैफिक की कमान संभाली. इस दौरान एनसीसी के 40 कैडेट्स ट्रैफिक संभालने में लगे थे.
शहर में NCC कैडेट्स ने संभाली ट्रैफिक की जिम्मेदारी, प्रत्येक शनिवार को संभालते हैं कमान - community traffic policing
एनसीसी निदेशालय के निर्देश पर प्रत्येक शनिवार को कैडेट्स शहर की ट्रैफिक की कमान संभालते हैं.
एमएस कॉलेज के कैडेट्सने जान पुल चौक पर तथा एलएनडी के कैडेट्सने ट्रैफिक व्यवस्था के परिचालन के लिए ट्रैफिक पुलिस का सहयोग किया. एनसीसी निदेशालय के निर्देश पर प्रत्येक शनिवार को कैडेट्स शहर कीट्रैफिक की कमान संभालते हैं.
कैडेट्स ने जाहिर की खुशी
इस दौरान बताचीत में एनसीसी के25 बिहार बटालियन केजेसीओ ने बताया कि ट्रैफिक पुलिस के सहयोग के लिए कैडेट्स की ड्यूटीशहर के व्यस्ततम चौक चौराहों पर लगाई जाती है. इससे ट्रैफिक पुलिस के साथ-साथ आम जनमानस को भी सहूलियत मिलती है. वहीं इस दौरान ड्यूटी कर रहे कैडेट्स ने भी इस पर खुशी जाहिर की और कहा कि ये जिम्मेदारी भरा कार्य है.