बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारीः मेहसी प्रखंड के नाजिर ने छत से कूदकर की खुदकुशी - बीडीओ गौरी कुमारी

मोतीहारी में सुरजंन ने छत से कूदकर आत्महत्या कर ली है. वह मेहसी प्रखंड कार्यालय में नाजिर के पद पर आसीन थे. काम के दबाव में आत्महत्या करने की आशंका.

नाजिर ने छत से कूदकर की आत्महत्या

By

Published : Sep 8, 2019, 10:31 PM IST

मोतिहारीः जिले के मेहसी प्रखंड में नाजिर ने अपने सरकारी आवास की छत से कूदकर आत्महत्या कर ली है. मृतक सुरजंन झारखंड के गढ़वा गांव का रहने वाला था. जो मेहसी प्रखंड कार्यालय में नाजिर के पद पर आसीन था. जानकारी के अनुसार नाजिर पर काम का दबाव अधिक था. जिससे परेशान होकर उसने आत्महत्या कर ली.

मौके पर जुटी भीड़

प्रशासनिक महकमें में मचा हड़कम्प
घटना की जानकारी होते ही प्रशासनिक महकमें में हड़कम्प मच गयी. वहीं सूचना मिलने पर बीडीओ गौरी कुमारी भी मौके पर पहुंची. उन्होंने घटना के बारे में कुछ भी कहने से इनकार कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

मेहसी प्रखंड में नाजिर ने छत से कूदकर की आत्महत्या

पत्नी की दलील
सुरजंन की पत्नी मोनिका एक्का झारखंड में ही शिक्षिका हैं. उनका कहना है कि वह अपने पुत्र के साथ रविवार को ही मेहसी आई थी. उन्होंने बताया कि वह घर की सफाई में जुटी हुई थी. इसी बीच सुरंजन छत पर गया और कुछ देर बाद तेज आवाज हुई. उन्होंने कहा कि जब बाहर जाकर देखा तो वह मृत अवस्था में पड़ा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details