मोतिहारी:विश्व हिंदू परिषद (Vishwa Hindu Parishad) अपनी स्थापना का 60वीं वर्षगांठ मनाने की तैयारियों में जुटा हुआ है. इसको लेकर विहिप बड़े पैमाने पर कार्य योजना बना रही है और तैयारी भी कर रही है. जिसे लेकर विश्व हिन्दू परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री मिलिंद परांडे (National General Secretary of Vishwa Hindu Parishad Milind Parande) बुधवार को मोतिहारी पहुंचे और संगठन के सेवा विस्तार को लेकर चर्चा की. कार्यकर्ताओं के साथ बैठक के बाद मिलिंद परांडे ने कहा कि 2024 में विहिप अपनी स्थापना की 60वीं वर्षगांठ पर 60 लाख हितचिंतक का लक्ष्य पूरा करेगी.
ये भी पढ़ें- वीर कुंवर सिंह की जयंती धूमधाम से मनाएगी BJP, 75000 तिरंगों के साथ कार्यकर्ता करेंगे अमित शाह का स्वागत
विश्व हिन्दू परिषद देश का सबसे बड़ा सेवा का संगठन: मोतिहारी में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि विश्व हिन्दू परिषद देश का सबसे बड़ा सेवा का संगठन है. वहीं, बजरंग दल हिन्दूओं की सुरक्षा का सबसे बड़ा संगठन है. संगठनात्मक विषयों पर चर्चा करते हुए कहा कि विश्व हिन्दू परिषद धार्मिक, सांस्कृतिक और सामाजिक क्षेत्र में 29 देशों मे काम कर रहा है. धर्म रक्षानीधि कार्यक्रम चलाकर विश्व हिन्दू परिषद कमजोर और वंचित परिवारों की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहता है. इस मौके पर विहिप के क्षेत्र संगठन मंत्री केशव राजू, क्षेत्र मंत्री विरेन्द्र विमल, प्रांतमंत्री राज किशोर सिंह, प्रांत सह संपर्क प्रमुख राणा रणवीर सिंह मौजूद रहे.