मोतिहारी: शहर में होने वाले गौ हत्या और चल रहे अवैध बूचड़खाना के खिलाफ आवाज बुलंद कर रहे नासिर खान ने अब निर्णायक आंदोलन शुरू कर दिया है. शहर में चलने वाले बूचड़खाना को बंद करने के अलावा गौ हत्या बंद करने की मांग को लेकर नासिर खान ने गांधी चौक पर रविवार से आमरण अनशन शुरू किया है. चंपारण स्वच्छता अभियान के बैनर तले नासिर खान के शुरू हुए आमरण अनशन का समर्थन विश्व हिंदू परिषद् और बजरंग दल के कार्यकर्ता भी कर रहे हैं.
अनशन पर बैठे नासिर खान ने बताया कि शहर के छतौनी थाना क्षेत्र स्थित खुदानगर में चल रहे बूचड़खाना का लाइसेंस वर्ष 2011 में ही नगर परिषद् में रद्द कर दिया था. इसके बाबजूद भी अवैध बूचड़खाना चल रहा है. उन्होंने कहा कि बूचड़खाना से निकला खून और गंदा पानी नालियों में बहता है. जिससे तरह-तरह की बीमारियां फैल रही है और उसी नाली का पानी मोतीझील में गिर रहा है, जिससे मोतीझील भी प्रदूषित हो रहा है. नासिर ने बताया कि जबतक गौ हत्या और अवैध बूचड़खाना बंद नहीं होगा. उनका अनशन जारी रहेगा.
पढ़ें:पटना AIIMS में मिले कोरोना वायरस के 10 नए मरीज, संक्रमण से 2 की मौत