बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी: सेवा सप्ताह के अंतिम दिन भाजपा कार्यालय में लगा नमो प्रदर्शनी - pm narendra modi

जिला भाजपा कार्यलय में लगे प्रदर्शनी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन से जुड़ी यादगार पलों की तस्वीरें लगाई गई है. साथ ही इस प्रदर्शनी में प्रधानमंत्री के जीवन के उतार-चढ़ाव से संबंधित तस्वीरों को प्रदर्शित किया गया है. जिसे देखने के लिए काफी संख्या में लोग पहुंचे.

namo exhibition in motihari

By

Published : Sep 21, 2019, 3:36 AM IST

मोतिहारी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर के उपलक्ष्य में जिले में भाजपा ने 14 सितंबर से 20 सितंबर तक सेवा सप्ताह मनाया. सेवा सप्ताह के अंतिम दिन पूर्वी चंपारण जिला भाजपा ने नमो प्रदर्शनी लगाया. भाजपा कार्यालय में लगे प्रदर्शनी का उद्घाटन जिलाध्यक्ष राजेंद्र गुप्ता ने किया.

प्रदर्शनी में पीएम से जीवन से जुड़ी यादगार पलों की तस्वीरें लगाई गई

प्रदर्शनी देखने काफी संख्या में पुहंचे लोग
जिला भाजपा कार्यलय में लगे प्रदर्शनी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन से जुड़ी यादगार पलों की तस्वीरें लगाई गई है. साथ ही इस प्रदर्शनी में प्रधानमंत्री के जीवन के उतार-चढ़ाव से संबंधित तस्वीरों को प्रदर्शित किया गया है. जिसे देखने के लिए काफी संख्या में लोग पहुंचे.

जानकारी देते भाजपा जिलाध्यक्ष

पीएम के जीवन के उतार-चढ़ाव के दिखाती तस्वीरें
जिलाध्यक्ष राजेन्द्र गुप्ता ने बताया कि इन तस्वीरों को देखकर लोग यह समझ सकते हैं कि किस तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जीवन के तमाम दुःख और कठिनाईयों को झेलते हुए इस मुकाम तक पहुंचे है. दरअसल, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के निर्देश पर पीएम के जन्म दिवस को सेवा सप्ताह के रुप में मनाया गया. इस सेवा सप्ताह के दौरान कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया .

ABOUT THE AUTHOR

...view details