बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी: दहेज के लिए मां-बेटी की हत्या, ससुराल वाले फरार - मोतिहारी में दहेज के लिए बेटी की हत्या

मोतिहारी में दहेज के लिए ससुराल वालों ने महिला और उसकी बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी. इस मामले में परिजनों ने सात लोगों को आरोपी बनाया है. फिलहाल पुलिस जांच में जुट गई है.

motihari
मोतीहारी में दहेज के लिए महिला की हत्या

By

Published : Jul 16, 2020, 4:44 PM IST

मोतिहारी:जिले के हरसिद्धि थाना क्षेत्र में दहेज लोभी ससुराल वालों ने विवाहिता और उसकी दो बर्ष की बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी. जानकारी मिलने पर मृतक महिला के मायके वाले जब पहुंचे तो घर के सभी सदस्य फरार थे. घटना की सूचना पुलिस को दी गई है. मृत महिला के भाई ने थाना में आवेदन देकर विवाहिता के पति, सास और ससुर समेत सात लोगों को आरोपी बनाया है.

दहेज की मांग
मिली जानकारी के अनुसार विभा देवी की शादी हरसिद्वि थाना क्षेत्र के सिंगहा बलुआ गांव के रहने वाले अर्जुन महतो के साथ हुई थी. शादी के बाद से ही ससुराल वाले एक मोटरसाइकिल और एक लाख रुपये नकद दहेज की मांग कर रहे थे. इसको लेकर उसे प्रताड़ित भी किया जाता था.

क्या कहते हैं परिजन
विभा और अर्जुन को दो बर्ष की बेटी भी थी. बीती रात विभा और दो बर्ष की उषा की गला दबाकर हत्या कर दी गई. महिला के भाई योगेश महतो ने बताया कि उसे सुबह में सिंगहा गांव से फोन आया था कि उसकी बहन और भांजी का शव घर में पड़ा हुआ है, लेकिन घर में कोई नहीं है.

जांच में जुटी पुलिस
जानकारी मिलने के बाद जब वह अपनी बहन के घर पहुंचे तो घर का दरवाजा खुला था और घर के लोग गायब थे. घर में उसकी बहन और भांजी की लाश पड़ी थी. विभा और उषा के गरदन पर हमले के निशान भी हैं. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details