मोतिहारी:पूर्वी चंपारण में खेत से युवक का शव बरामद (Youth dead Body Found In motihari) हुआ है. जिले के पहाड़पुर थाना क्षेत्र के मलदहवा नहर के पास लाश देखने के बाद युवक ने आसपास के लोगों को बताया. मृतक युवक की हत्या गोली मारकर की गई है. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजकर मामले की छानबीन में जुटी है. वहीं, पुलिस ने मौके से कई कारतूस और गोली का खोखा बरामद किया है.
यह भी पढ़ें:पटना NIT घाट पर महिला का शव बरामद, तेजाब से चेहरा जला होने से नहीं हो सकी पहचान
युवक की गोली मारकर हत्या:जिले के पहाड़पुर थाना क्षेत्र (Crime In motihari) स्थित मनकररिया पंचायत के लौकाहां तिवारी टोला के पास मलदहवा के बड़ा नहर के पास एक अज्ञात युवक के शव को गांव के युवक ने देखा. उसके बाद आसपास के लोगों को इसके बारे में जानकारी दी. उधर मृतक युवक के सिर और गले में गोली मारी गई थी. खेतों में काम कर रहे ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि एक बाइक पर तीन युवकों को जाते हुए उनलोगों ने देखा था और कुछ देर बाद गोली चलने की आवाज आई थी. जिस तरफ से गोली चलने की आवाज आई, उसी तरफ भागते हुए गये तो युवक का खून से लथपथ शव देखा. इस बारे में गांव के लोगों को जानकारी दी तो अन्य ग्रामीण वहां पहुंचे.
यह भी पढ़ें:सिवान में दहेज के लिए महिला की हत्या, पुलिस के डर से जलती लाश को चिता पर छोड़कर फरार
मौके से पुलिस ने जिंदा कारतूस बरामद: पहाड़पुर थानाध्यक्ष अभिनय दुबे ने बताया कि ग्रामीणों ने घटना की जानकारी दी तो जिसके बाद मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी है. घटनास्थल से पुलिस ने चार जिंदा कारतूस और छह गोलियों का खोखा बरामद किया है. उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान नहीं हो सकी है. शव की शिनाख्त की जा रही है. अपराधियों की धर पकड़ के लिए छापेमारी की जारी है.