बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी: 1 लाख रुपये दहेज के लिए विवाहिता की हत्या कर जलाया शव, पुलिस जांच में जुटी - murder for dowry

मोतिहारी के कल्याणपुर थना क्षेत्र मे दहेज के लिए एक विवाहिता की हत्या कर करने और फिर उसके शव के जला देने का मामला सामने आया है. मृतका के पिता ने थाना में आवेदन देकर विवाहिता के ससुराल पक्ष के लोगों को आरोपित किया है.

motihari
दहेज के लिए विवाहिता की हत्या

By

Published : May 27, 2021, 2:56 AM IST

Updated : May 27, 2021, 5:20 AM IST

मोतिहारी:पूर्वी चंपारण जिला के कल्याणपुर थना क्षेत्र में एक विवाहिता की दहेज को लेकर हत्याकरने और शव को जला देने का मामला सामने आया है. घटना को लेकर पश्चिमी चंपारण जिला के शिकरपुर थाना क्षेत्र में आवेदन दिया है. यह आवेदन केहुनिया बढ़इया टोला के रहने वाले मृतका के पिता चंदन शर्मा ने दिया है. मामले में लड़की पक्ष ने ससुराल पक्ष पर विवाहिता की हत्या करने का आरोप लगाया है.

इसे भी पढ़ेंःपटना में दहेज के लिए विवाहिता की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

एक लाख रुपये के लिए किया जाता था प्रताड़ित
मृतका के पिता ने थाना में दिए अपने आवेदन में बताया कि उसकी बेटी नेहा कुमारी की शादी कल्याणपुर थाना क्षेत्र के मननपुर गांव निवासी राजू शर्मा के साथ 30 जनवरी 2020 को हुई थी. नेहा के पिता ने दहेज में जेवर, बर्त्तन और साढ़े चार लाख नगद रुपया भी दिया था. शादी के बाद कुछ दिनों तक सबकुछ ठीक था. लेकिन छह माह बाद से दहेज के रुप में एक लाख रुपये का मांग की जाने लगी. इसको लेकर ससुराल पक्ष नेहा को प्रताड़ित करता था. उसके बाद पंचायती भी हुई थी.

हत्या करके शव जला देने का आरोप
नेहा के पिता के अनुसार पंचायती के बाद भी नेहा के ससुराल वालों का रवैया नही बदला. वे उसे प्रताड़ित करते रहे. मंगलवार को नेहा के ससुराव से उसकी तबियत खराब होने की बात फोन पर बताई. जिसके बाद जब वे अपनी लड़की के ससुराल पहुंचे तो वहां उससे मुलाकात नहीं हुई, पता चला कि उसकी हत्या करके उसके शव को जला दिया गया है. मृतका के पिता से प्राप्त आवेदन के आधार पर पुलिस ने जांच शुरु कर दी है.

Last Updated : May 27, 2021, 5:20 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details