बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कांग्रेस ने मोतिहारी नगर निगम चुनाव में उपमेयर पद पर लगाया दांव, मुमताज अहमद ने भरा नामांकन - ईटीवी बिहार न्यूज

मोतिहारी नगर निगम चुनाव में मुमताज अहमद उपमेयर उम्मीदवार बने हैं. ऐसे में यहां का मुकाबला काफी दिलचस्प बन गया है. उन्होंने कहा कि अपनी बातों को लेकर जनता के पास जाऊंगा वही तय करेगी. आगे पढ़ें पूरी खबर...

congress Mumtaz Ahmed
congress Mumtaz Ahmed

By

Published : Sep 24, 2022, 7:53 PM IST

मोतिहारी : मोतिहारी नगर निगम चुनाव (Motihari Municipal Corporation Election) में कांग्रेस ने उपमेयर पद पर दांव लगाया है. कांग्रेस नेता मुमताज अहमद ने शनिवार को उपमेयर पद के लिए अंतिम दिन नामांकन किया. मुमताज अहमद के नामांकन के दौरान महागबंधन के कई वरीय नेता उपस्थित (Mumtaz Ahmed Filed Nomination) रहे. हालांकि, उपमेयर पद पर राजद और जदयू के नेताओं ने भी अपना-अपना नामांकन कर चुके हैं. ऐसे में मुमताज अहमद का खुद को महागठबंधन का उम्मीदवार बताने के बाद नगर निकाय चुनाव दिलचस्प होने की संभावना है.

ये भी पढ़े - मोतिहारी नगर निगम में मेयर और उपमेयर पद पर कई दिग्गजों ने किया नामांकन, शहर में रहा गहमा-गहमी का माहौल

मुमताज अहमद ने भरा नामांकन :नामांकन के बाद उपमेयर प्रत्याशी मुमताज अहमद (Mumtaz Ahmed Deputy Mayor Candidate) ने कहा कि किसी भी प्रत्याशी के भाग्य का फैसला जनता तय करती है. जनता के बीच अपने सामाजिक कार्यों को लेकर जा रहा हूं. कई उम्मीदवार मैदान में हैं. बावजूद इसके नगर निगम क्षेत्र के लोगों का समर्थन मुझे मिलेगा और मेरी जीत होगी.

''स्थिति तो जनता तय करती है. प्रत्याशी का काम है जनता के बीच अपने अच्छे बर्ताव, अपने अच्छे काम को लेकर जाना. अपने अच्छे कार्यक्रमों को लेकर, शहर के विकास के लिए जो दिशा तय करेंगे उसको लेकर आवाम के बीच में जाऊंगा. आवाम तय करेगी कि कौन उनके लिए अच्छा उम्मीदवार होगा.''- मुमताज अहमद,उपमेयर प्रत्याशी, मोतिहारी नगर निगम

नामांकन के दौरान कई नेता रहे मौजूद :नामांकन के अंतिम दिन पर्चा भरने पहुंचे कांग्रेस नेता मुमताज अहमद के उपमेयर पद के लिए जिलाध्यक्ष शैलेंद्र शुक्ला प्रस्तावक बने. मुमताज अहम प्रदेश कांग्रेस के सचिव रहे हैं. नामांकन कार्यक्रम के दौरान पूर्व जदयू विधान पार्षद सतीश कुमार, राजद नेता अरुण कुमार, एनामुल हक, जाप नेता समेत विभिन्न पार्टी के नेता मौजूद रहे. उपस्थित नेताओं ने मुमताज अहमद को उपमेयर पद के लिए महागठबंधन का उम्मीदवार बताया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details