बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्वी चंपारण: पुलिस टीम पर हमला करने का आरोपी मुखिया का पति गिरफ्तार - मुखिया का पति गिरफ्तार

पूर्वी चंपारण के तुरकौलिया थाना क्षेत्र में पुलिस टीम पर हमला करने का आरोपी, मुखिया के पति संजय यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

गिरफ्तार
गिरफ्तार

By

Published : Mar 8, 2021, 3:36 AM IST

पूर्वी चंपारण: जिले के तुरकौलिया थाना क्षेत्र में कुछ दिन पूर्व पुलिस टीम पर हमला करने के आरोपी मुखिया के पति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी संजय यादव की गिरफ्तारी उसके पैतृक गांव भोपतपुर से हुई है. पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है. बता दें कि पत्नी भोपतपुर उतरी पंचायत की मुखिया हैं.

"गिरफ्तार आरोपी संजय यादव से पूछताछ किया जा रहा है. पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जाएगा." -सुनील कुमार सिंह, थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी

वाहन जांच के दौरान पुलिस टीम पर हुआ था हमला
बतादें कि तुरकौलिया थाना क्षेत्र के शंकर सरैया में कुछ दिन पूर्व पुलिस वाहन जांच कर रही थी. इस दौरान संजय यादव मोतिहारी से स्कार्पियो से अपने समर्थकों के साथ कोटवा जा रहे थे. पुलिस ने स्कार्पियो को रोकने का इशारा किया. स्कार्पियो को रोकने के बाद संजय यादव अपने समर्थकों के साथ हंगामा करने लगे.सभी के मुंह से शराब की दुर्गंध आ रही थी. जिस पर प्रशिक्षु डीएसपी सुनील कुमार सिंह ने सिपाहियों को सभी को कस्टडी में लेने का निर्देश दिया. उसके बाद मुखिया पति संजय यादव ने अपने समर्थकों के साथ पुलिस टीम पर हमला कर दिये.

ये भी पढ़ें- छापेमारी करने पहुंची पुलिस टीम पर हमला

डीएसपी समेत सात पुलिसकर्मी हुए थे जख्मी
जिस घटना में प्रशिक्षु डीएसपी सुनील कुमार सिंह समेत सात पुलिसकर्मी जख्मी हुए थे. हमला करने के बाद मुखिया पति संजय यादव अपने समर्थकों के साथ फरार हो गए. घटना को लेकर प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष के लिखित बयान पर मुखिया पति संजय यादव समेत उनके समर्थकों के खिलाफ थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. घटना के बाद से ही मुखिया के पति की गिरफ्तारी के लिए छापामारी चल रही थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details