बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी में बोले मुकेश सहनी- 'pk बिहार के बेटा हैं, उनका स्वागत होना चाहिए' - etv bihar news

प्रशांत किशोर ने राजनीति में आने का संकेत देकर सियासी गलियारों में खलबली मचा दी है. सत्ताधारी दलों के नेता प्रशांत किशोर पर निशाना साध रहे हैं. वहीं, वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी (VIP Supremo Mukesh Sahni) ने प्रशांत किशोर के राजनीति में आने की घोषणा का स्वागत करते हुए कहा कि युवाओं को राजनीति में आना चाहिए.

वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी
वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी

By

Published : May 5, 2022, 11:03 PM IST

मोतिहारी:बिहार के मोतिहारी में मुकेश सहनीनेकई पीसीसी सड़कों का शिलान्यास (Mukesh Sahni Laid Foundation Stone of Many PCC Roads) किया. वीआईपी सुप्रीमो और पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने मोतिहारी नगर निगम क्षेत्र में कई पीसीसी सड़कों का शिलान्यास किया, जिसका निर्माण उनके एमएलसी फंड से होना है. साथ हीं उन्होंने अपने फंड से निर्मित कई सड़कों का उद्घाटन भी किया. इस मौके पर वीआईपी जिलाध्यक्ष अशोक सहनी समेत कई पार्टी नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे. मोतिहारी पहुंचने पर वीआईपी के नेताओं ने मुकेश सहनी का पार्टी कार्यालय में जमकर स्वागत किया.

ये भी पढ़ें-'फ्रस्ट्रेशन में लड्डू बांट रहे हैं मुकेश सहनी लेकिन उनको धैर्य रखना चाहिए... हार-जीत तो लगी रहती है'

पीके के राजनीति में आने के संकेत पर राजनीतिक दलों में खलबली: चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने राजनीति में आने का संकेत क्या दिया. सियासी गलियारों में खलबली मच गई है. सत्ताधारी दलों के नेता प्रशांत किशोर पर निशाना साधने से नहीं चुक रहे हैं. वहीं वीआईपी सुप्रीमो व पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने प्रशांत किशोर के राजनीति में आने की घोषणा का स्वागत करते हुए कहा कि- 'युवाओं को राजनीति में आना चाहिए और वह बिहार के बेटे हैं, तो उनका स्वागत होना चाहिए.बिहार की राजनीति में उनके जैसे युवा को आना चाहिए. वह बिहार के लिए अच्छा सोचेंगे और अच्छा करेंगे, तो बिहार का भला होगा. इसलिए उनका स्वागत होना चाहिए.'

मुकेश सहनी ने बीजेपी पर साधा निशाना: एकदिवसीय दौरा पर मोतिहारी पहुंचे वीआईपी सुप्रीमो ने भाजपा का नाम लिए बिना अपने दर्द को बयां किया. उन्होंने बताया कि वो पार्टी को मजबूत करने के लिए राज्य के विभिन्न जिला के दौरा पर निकले हुए हैं. मुकेश सहनी ने तेजस्वी के साथ हुई मुलाकात को औपचारिक बताते हुए महागठबंधन का हिस्सा बनने के सवाल पर कहा कि अभी उनका ध्यान पार्टी को मजबूत करने में लगा है. वैसा समय आएगा, तो देखा जाएगा. प्रशांत किशोर द्वारा बिहार की राजनीति में इंट्री का ऐलान किए जाने के सवाल पर मुकेश सहनी ने कहा कि उनका स्वागत है.

प्रशांत किशोर ने नीतीश और लालू पर साधा निशाना:गौरतलब है किपटना में चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Election Strategist Prashant Kishor) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर लालू (Lalu Yadav) और नीतीश (CM Nitish Kumar) के शासन काल पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने दोनों के शासन काल की तारीफ की लेकिन बिहार के पिछड़ेपन का जिम्मेदार भी ठहरा दिया. इस पर बिहार की राजनीति (bihar politics) एक बार फिर से गरमाई हुई है. बीजेपी जहां पीके पर खुलकर हमला कर रही है वहीं जदयू, राजद खुलकर कुछ भी कहने से बचते नजर आ रहे हैं. लेकिन पीके के एलान से राजनीतिक दलों में बेचैनी जरूर देखन को मिल रही है.

ये भी पढ़ें-बोचहां में BJP की हार से खुश हैं मुकेश सहनी, जमकर खेला अबीर-गुलाल, कहा- ये भी मेरी जीत है

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details