बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'मुहूर्त्त दर्शन' पत्रिका समझाएगी लोगों को आसान भाषा में पंचाग और ज्योतिषी

'मुहूर्त्त दर्शन' नाम से पत्रिका का लोकार्पण मोतिहारी के वेद विद्यालय में हुआ. इस पत्रिका में मुहूर्त्त, व्रत, त्योहार एवं अन्य धर्म शास्त्रीय निर्णय से संबंधित सभी चीजें आसान शब्दों में समझायी गई है. प्रकाशकों का कहना है इससे आम लोगों को पंडित और ज्योतिषी की जरुरत नहीं पड़ेगी.

By

Published : Jul 16, 2019, 2:32 PM IST

'मुहूर्त्त दर्शन' पत्रिका का लोकार्पण

मोतिहारीः आम लोगों के लिए मुहूर्त्त, व्रत, त्योहार एवं अन्य धर्म शास्त्रीय निर्णय से संबंधित पत्रिका 'मुहूर्त्त दर्शन' का लोकार्पण सोमवार को आर्षविद्या शिक्षण प्रशिक्षण सेवा संस्थान के वेद विद्यालय में हुआ. मल्टी नेशनल कम्पनी ब्रावो फार्मा के सीएमडी राकेश पांडे ने इस पत्रिका का लोकार्पण किया.

पत्रिका में पंचांग आसान भाषा में उल्लेखित
पत्रिका में मुहूर्त्त, व्रत, त्योहार एवं अन्य धर्म शास्त्रीय निर्णय को आसान शब्दों में समझाया गया है. जिससे आम लोगों को पंचांग की गुढ़ गणनाएं और शुभ कार्य के लिए तिथि निर्धारित करने में आसानी होगी. इसके लिए उन्हें किसी पंडित और ज्योतिषी की जरुरत नहीं पड़ेगी.

'मुहूर्त्त दर्शन' पत्रिका का लोकार्पण

विद्यालय के शिक्षकों के सहयोग और मेहनत से पत्रिका प्रकाशित
यह पत्रिका विद्यालय के शिक्षकों द्वारा प्रकाशित की गई है. पत्रिका के लोकार्पण के मौके पर उगम पांडे कॉलेज के प्राचार्य कर्मात्मा पांडे और पूर्व प्राचार्य राम निरंजन पांडे समेत संस्कृत के कई विद्वान भी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details