बिहार

bihar

ETV Bharat / state

ईटीवी भारत की खबर पर सांसद ने लिया संज्ञान: राधा मोहन सिंह ने की कार्यकर्ताओं से रक्तदान की अपील - ईटीवी भारत की खबर पर सांसद ने लिया संज्ञान

मोतिहारी में एक बार फिर ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है. सांसद राधा मोहन ने खबर पर संज्ञान लेते हुए कार्यकर्ताओं से रक्तदान करने की अपील की है.

सांसद राधा मोहन सिंह
सांसद राधा मोहन सिंह

By

Published : May 28, 2021, 8:54 PM IST

मोतिहारी : ईटीवी भारत की खबर का एक बार फिर बड़ा असर हुआ है. स्थानीय सांसद और पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह ने ईटीवी भारत की खबर पर संज्ञान लिया है और मोदी सरकार के सात वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में आम लोगों के अलावा सभी भाजपा कार्यकर्ताओं से रक्तदान करने की अपील की है.

दरअसल, ईटीवी भारत ने गुरुवार को मोतिहारी रेडक्रॉसमें खून की कमी से संबंधित "कोरोना काल में खून की कमी से जूझ रहा हैमोतिहारी रेडक्रॉस, लोगों से की रक्तदान की अपील" हेडलाइन से खबर प्रकाशित की थी. जिस खबर पर पूर्व केन्द्रीय मंत्री राधा मोहन सिंह ने रक्तदान करने की अपील की है.

ये भी पढ़ें- कोरोना काल में खून की कमी से जूझ रहा है मोतिहारी रेडक्रॉस, लोगों से की रक्तदान की अपील

वर्चुअल बैठक में रक्तदान की अपील
सांसद व पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंहने शुक्रवार को भाजपा मोतिहारी संगठन जिला की एक वर्चुअल बैठक को संबोधित किया. बैठक को संबोधित करते हुए सांसद राधा मोहन सिंह ने ईटीवी भारत की रेडक्रॉस से संबंधित खबर की चर्चा करते हुए कहा कि करोना की दूसरी लहर शुरु होने के पहले रेड क्रॉस मोतिहारी के पास 300 यूनिट ब्लड था. करोना संकट एवं लॉक डॉउन के कारण स्वैच्छिक रक्त दान काफी प्रभावित हुआ है. इस कारण मोतिहारीरेडक्रॉस सोसाइटी के पास अब मात्र 87 यूनिट ही ब्लड बचा हुआ है. जबकि जिला में थैलिसिमिया के लगभग 45 से 50 मरीज हैं. जिनमें से 30 मरीज को हर महीने बिना शर्त ब्लड दिया जाता है.

ये भी पढ़ें- मोतिहारी: सांसद राधामोहन सिंह ने एम्बुलेंस चालकों के बीच वेपोराइजर मशीन का किया वितरण

"29 और 30 मई को भाजपा कार्यकर्ता करेंगे रक्तदान"
राधा मोहन सिंहने जिला के आम लोगों के अलावा भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं से आह्वान करते हुए कहा कि मोदी सरकार के सात वर्ष पूरा होने पर हमें किसी भी प्रकार का बड़ा कार्यक्रम नहीं करना है. सिर्फ सेवा कार्य ही करना है. आप सभी कार्यकर्ता 29 मई शनिवार को 2 बजे एवं 30 मई रविवार को 2 बजे मोतिहारी सदर अस्पताल के सामने वात्सल्य नर्सिंग होम में अधिक से अधिक संख्या में पहुंच कर रक्त दान करें. सांसद राधामोहन सिंह ने 29 मई के रक्त दान कार्यक्रम का संयोजक अल्प संख्यक मोर्चा के अध्यक्ष मोहिबुल हक तथा 30 मई के रक्त दान कार्यक्रम का संयोजक महामंत्री मार्तण्ड नारायण सिंह को बनाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details