मोतिहारी:महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के मीडिया अध्ययन विभाग और भारतीय जनसंचार संस्थान नई दिल्ली के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर हुआ है.दोनों संस्थानों में परस्पर सहयोग के लिए 'मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग' पर एमजीसीयूबी के कुलपति प्रो. संजीव कुमार शर्मा और आईआईएमसी के महानिदेशक प्रो. संजय द्विवेदी ने हस्ताक्षर किए हैं. जिससे दोनों संस्थानों के छात्र और शोधार्थियों को लाभ मिलेगा.
ये भी पढ़ें-पहचान खोता जा रहा 'पूर्व का ऑक्सफोर्ड', गिरता शैक्षणिक स्तर चिंताजनक
दोनों संस्थानों के छात्रों और शोधार्थी को मिलेगा लाभ
दोनों संस्थानों के बीच हुए समझौते के तहत स्टूडेंट्स का एक्सचेंज प्रोग्राम, फैकल्टी एक्सचेंज प्रोग्राम, स्कॉलर एक्सचेंज प्रोग्राम और स्पॉन्सर्ड पी-एचडी समेत अन्य कई बिंदुओं पर परस्पर सहयोग किया जाएगा. दोनों संस्थानों की लाइब्रेरी और संसाधनों का विद्यार्थी एवं शोधार्थी लाभ उठा सकेंगे. साथ ही दोनों संस्थान शैक्षणिक उन्नयन एवं समाज उपयोगी शोध कार्य को बढ़ावा देने के लिए भी साथ मिलकर काम करेंगे. समझौते के तहत दोनों संस्थान परस्पर मिलकर मीडिया फेस्ट और अन्य आयोजनों के साथ विविध एक्सटेंशन व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी कर सकेंगे. देश में शोध की प्रवृत्ति एवं शोध कार्यों को बढ़ावा देने के लिए दोनों संस्थान मिलकर वर्कशॉप, कॉन्फ्रेंस एवं फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का भी आयोजन करेंगे.