बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी: MGCUB और IIMC के बीच हुआ एमओयू पर हस्ताक्षर, छात्रों को मिलेगा लाभ - MGCUB और IIMC के बीच हुआ एमओयू पर हस्ताक्षर

एमजीसीयूबी और आईआईएमसी के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर हुआ है. एमओयू पर एमजीसीयूबी के कुलपति प्रो. संजीव कुमार शर्मा औरआईआईएमसी के महानिदेशक प्रो. संजय द्विवेदी ने हस्ताक्षर किए.

एमओयू पर हस्ताक्षर
एमओयू पर हस्ताक्षर

By

Published : Mar 6, 2021, 8:57 AM IST

मोतिहारी:महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के मीडिया अध्ययन विभाग और भारतीय जनसंचार संस्थान नई दिल्ली के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर हुआ है.दोनों संस्थानों में परस्पर सहयोग के लिए 'मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग' पर एमजीसीयूबी के कुलपति प्रो. संजीव कुमार शर्मा और आईआईएमसी के महानिदेशक प्रो. संजय द्विवेदी ने हस्ताक्षर किए हैं. जिससे दोनों संस्थानों के छात्र और शोधार्थियों को लाभ मिलेगा.

ये भी पढ़ें-पहचान खोता जा रहा 'पूर्व का ऑक्सफोर्ड', गिरता शैक्षणिक स्तर चिंताजनक

दोनों संस्थानों के छात्रों और शोधार्थी को मिलेगा लाभ
दोनों संस्थानों के बीच हुए समझौते के तहत स्टूडेंट्स का एक्सचेंज प्रोग्राम, फैकल्टी एक्सचेंज प्रोग्राम, स्कॉलर एक्सचेंज प्रोग्राम और स्पॉन्सर्ड पी-एचडी समेत अन्य कई बिंदुओं पर परस्पर सहयोग किया जाएगा. दोनों संस्थानों की लाइब्रेरी और संसाधनों का विद्यार्थी एवं शोधार्थी लाभ उठा सकेंगे. साथ ही दोनों संस्थान शैक्षणिक उन्नयन एवं समाज उपयोगी शोध कार्य को बढ़ावा देने के लिए भी साथ मिलकर काम करेंगे. समझौते के तहत दोनों संस्थान परस्पर मिलकर मीडिया फेस्ट और अन्य आयोजनों के साथ विविध एक्सटेंशन व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी कर सकेंगे. देश में शोध की प्रवृत्ति एवं शोध कार्यों को बढ़ावा देने के लिए दोनों संस्थान मिलकर वर्कशॉप, कॉन्फ्रेंस एवं फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का भी आयोजन करेंगे.

"इससे दोनों संस्थाओं के विद्यार्थियों एवं शोधार्थियों को शोध और नवाचार के क्षेत्र में बेहतर करने का अवसर प्राप्त होगा. ऐसे समय जब मीडिया और सूचना प्रणाली में निरन्तर प्रगति और परिवर्तन हो रहे है, उस दौरान दोनों संस्थाओं के विद्यार्थी व शोधार्थी एक दूसरे के वैविध्य को जान और समझ सकेंगे." -प्रो. संजीव कुमार शर्मा, कुलपति

ये भी पढ़ें- अधिकतम समस्याओं का समाधान संवाद से ही संभव है- कुलपति

"यह समझौता शहरीय और ग्रामीण पृष्ठभूमि के दो महत्वपूर्ण अकादमिक संस्थान में मीडिया कौशल संवर्धन को लेकर हुआ है. इससे दोनों संस्थानों के शिक्षकों, शोधार्थियों एवं विद्यार्थियों में अकादमिक गुणवत्ता वृद्धि के साथ एक दूसरे के कार्य संस्कृति को भी जानने और समझने का मौका मिलेगा." -प्रो. संजय द्विवेदी, महानिदेशक आईआईएमसी

"यह एमओयू कुलपति प्रो. संजीव कुमार शर्मा के दूरदर्शी सोच एवं विजन का परिणाम है. इससे मीडिया अध्ययन विभाग नए आयाम को प्राप्त करेगा. दोनों संस्थानों के बीच हुए एमओयू हस्ताक्षर से एमजीसीयूबी और आईआईएमसी के शिक्षकों, शोधार्थियों और विद्यार्थियों ने हर्ष व्यक्त किया है." -डॉ. प्रशान्त कुमार, अध्यक्ष मीडिया अध्ययन विभाग

ABOUT THE AUTHOR

...view details