मोतिहारी:बिहार के मोतिहारी में तमंचे पर डिस्को (Dance With Weapons In Motihari) करने का मामला सामने आया है. जहां शादी समारोह में आर्केस्ट्रा पर गाना पर युवक तमंचा लहरा कर डांस कर रहा है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसे देखने के बाद लोगों के होश उड़ गए. आर्केस्ट्रा में तमंचे के साथ डांस का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस वीडियो फुटेज के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें : Viral Video: नालंदा में दिखा 'तमंचे पर डिस्को', आर्केस्ट्रा में हवा में लहराया पिस्तौल
डांस कर रहा युवक फायरिंग भी कर था :पूर्वी चंपारण जिला में बार बालाओं के साथ पिस्तौल लेकर डिस्को करना एक फैशन बन गया है. पुलिस के कार्रवाई करने के बाद भी युवक तमंचे पर डिस्को करने से बाज नहीं आ रहे हैं. आए दिन सोशल मीडिया पर इस तरह का वीडियो वायरल हो रहा हैं. पिस्टल लहराने वाले को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भी भेज रही है. जिला में सोमवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिस वीडियो में बार बालाओं के साथ स्टेज पर पिस्तौल लेकर युवक ठुमका लगा रहा हैं. बार बालाओं के साथ डांस कर रहा युवक फायरिंग भी कर था है. वायरल वीडियो मोतिहारी के मधुबन थाना क्षेत्र के घेघवा गांव का है.