मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला में एक महिला पर इश्क का ऐसा भूत सवार हुआ कि वह अपने प्रेमी से मिलने जालंधर पहुंच गई. इधर महिला के अचानक अपने घर से लापता हो जाने के बाद उसके मायके वालों ने उसकी हत्या (Husband falsely accused of killing wife in Motihari) करके शव जला देने की तहरीर थाने में देते हुए महिला के पति को आरोपी बना दिया. पुलिस ने भी लापता महिला के पिता के लिखित आवेदन पर कार्रवाई करते हुए उसके पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
पढ़ें- Video: 3 बच्चे की मां को 2 बच्चे के बाप से हुआ प्यार, पति ने प्रेमी से भरवा दी मांग
पिता ने दामाद पर लगाया बेटी की हत्या का झूठा आरोप :पति को जेल भेजने के बाद भी पुलिस ने अपनी तहकीकात जारी रखी और लापता महिला को जालंधर से जीवित बरामद कर लिया. घटना कुछ फिल्मी लग रही है, लेकिन कहानी सच है और पूर्वी चंपारण जिला के केसरिया थाना (kesaria police station Motihari) क्षेत्र में घटित हुई है. बरामद महिला का नाम अनिता देवी (काल्पनिक नाम) है और अनिता देवी के हत्या के झूठे केस में जेल में उसका पति सजा काट रहा है.
दामाद पहुंचा जेल: बताया जाता है कि अनिता देवी का मायका मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के एक गांव में है. उसके पिता ने विगत 22 अप्रैल को केसरिया थाने में आवेदन देते हुए अपनी बेटी की हत्या करने के बाद शव को जला देने का आरोप उसके पति पर लगाया. थाना में दिए गए आवेदन के अनुसार पिता ने अपनी बेटी की शादी केसरिया थाना क्षेत्र के लड़के के साथ 14 जून 2016 में किया था.