बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पंजाब में इश्क लड़ा रही थी पत्नी.. उसी की हत्या में जेल काट रहा था पति.. तभी हुआ खुलासा - etv bharat bihar

एक महिला पर इश्क (Motihari Love Story) का ऐसा भूत सवार हुआ कि वह अपने प्रेमी से मिलने जालंधर पहुंच गई. इधर महिला के अचानक अपने घर से लापता हो जाने के बाद उसके मायके वालों ने उसकी हत्या करके शव जला देने का आरोप उसके पति पर लगाया. तब से महिला का पति उस जुर्म की सजा काट रहा था जो उसने किया ही नहीं था. पढ़ें पूरी खबर..

Motihari woman found with lover in Jalandhar
Motihari woman found with lover in Jalandhar

By

Published : May 2, 2022, 3:36 PM IST

Updated : May 2, 2022, 7:04 PM IST

मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला में एक महिला पर इश्क का ऐसा भूत सवार हुआ कि वह अपने प्रेमी से मिलने जालंधर पहुंच गई. इधर महिला के अचानक अपने घर से लापता हो जाने के बाद उसके मायके वालों ने उसकी हत्या (Husband falsely accused of killing wife in Motihari) करके शव जला देने की तहरीर थाने में देते हुए महिला के पति को आरोपी बना दिया. पुलिस ने भी लापता महिला के पिता के लिखित आवेदन पर कार्रवाई करते हुए उसके पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

पढ़ें- Video: 3 बच्चे की मां को 2 बच्चे के बाप से हुआ प्यार, पति ने प्रेमी से भरवा दी मांग

पिता ने दामाद पर लगाया बेटी की हत्या का झूठा आरोप :पति को जेल भेजने के बाद भी पुलिस ने अपनी तहकीकात जारी रखी और लापता महिला को जालंधर से जीवित बरामद कर लिया. घटना कुछ फिल्मी लग रही है, लेकिन कहानी सच है और पूर्वी चंपारण जिला के केसरिया थाना (kesaria police station Motihari) क्षेत्र में घटित हुई है. बरामद महिला का नाम अनिता देवी (काल्पनिक नाम) है और अनिता देवी के हत्या के झूठे केस में जेल में उसका पति सजा काट रहा है.

दामाद पहुंचा जेल: बताया जाता है कि अनिता देवी का मायका मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के एक गांव में है. उसके पिता ने विगत 22 अप्रैल को केसरिया थाने में आवेदन देते हुए अपनी बेटी की हत्या करने के बाद शव को जला देने का आरोप उसके पति पर लगाया. थाना में दिए गए आवेदन के अनुसार पिता ने अपनी बेटी की शादी केसरिया थाना क्षेत्र के लड़के के साथ 14 जून 2016 में किया था.

प्रेमी के साथ थी महिला: 19 अप्रैल को अनिता देवी के ससुराल से उसके लापता होने की जानकारी पिता को मिली. जानकारी होते ही अनीता के पिता केसरिया पहुंचे और अपनी बेटी की खोजबीन की. लेकिन काफी प्रयास के बाद जब अनिता का कोई पता नहीं चला,तो पिता ने दहेज की खातिर हत्या कर शव जला देने का आरोप अनिता के पति पर लगाते हुए आवेदन थाने में दिया. पुलिस ने पति को पत्नी की हत्या करने और साक्ष्य छुपाने के नियत से शव को जला देने के आरोप में न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. लेकिन तहकीकात में महिला जिंदा मिली और अपने प्रेमी के साथ रह रही थी.

जालंधर से मोतिहारी लाई गई महिला:इधर अनिता देवी की कथित हत्या की पुलिस ने जब जांच शुरु की,तो एक नई कहानी सामने आई. वैज्ञानिक तरीके से जांच करने पर अनिता के जिंदा होने के सबूत मिले. पुलिस ने जांच का दायरा आगे बढ़ाया. उसके बाद अनिता देवी अपने प्रेमी के पास से जालंधर में बरामद हुई. जिसे लेकर पुलिस बीती रात मोतिहारी ( Motihari Police) पहुंची है.

यह भी पढ़ें -छपरा में प्रेमी युगल की मंदिर में करायी गई शादी, पुलिस वाले बने बाराती


विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP


Last Updated : May 2, 2022, 7:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details