बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी में दो शातिर अपराधी हथियार समेत गिरफ्तार, हत्या और लूट के मामलों में थी तलाश - Motihari Crime News

पुलिस के लिए सिरदर्द बने कई मामलों में वांटेड दो अपराधियों को रामगढ़वा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार (Two criminals arrested Ramgarhwa police station area) किया गया है. दोनों बरदियाही घाट से हथियार के साथ गिरफ्तार किए गए. दोनों की गिरफ्तारी से कई आपराधिक कांडों की गुत्थी सुलझाने में सफलता मिली है.

गिरफ्तार किए गए दोनों शातिर अपराधी
गिरफ्तार किए गए दोनों शातिर अपराधी

By

Published : Jul 14, 2022, 12:38 PM IST

मोतिहारी: पूर्वी चंपारण पुलिस के लिए सिरदर्द बने दो वांटेड अपराधियों को रामगढ़वा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार (criminals arrested with weapon) किया गया है. दोनों इसी थाना क्षेत्र के बरदियाही घाट पर नया अपराध करने की साजिश रच रहे थे, तभी गिरफ्तार कर लिए गए. दोनों की तलाशी लेने पर हथियार बरामद हुआ. थाने लाकर पूछताछ के क्रम में दोनों अपराधियों ने अपना नाम नितेश कुमार सिंह और श्याम सुंदर कुमार बताया. दोनों मुफस्सिल थाने के राय सिंघा गांव के रहने वाले हैं.

ये भी पढ़ें: बिहार में ATM उखाड़कर ले जाने वाला गिरोह झारखंड में गिरफ्तार, रिमांड पर लेगी गया पुलिस

हत्याकांड से लेकर कई लूट कांडों में संलिप्तता स्वीकार की : गिरफ्तार अपराधियों ने पीपरकोठी थाना क्षेत्र में राजेंद्र यादव हत्याकांड, चिरैया पेट्रोल पंप लूट कांड, बजरिया में दो फाइनेंस कर्मियों से लूट, रामगढ़वा के बैरिया में 91 हजार की लूट, मुफस्सिल थाना क्षेत्र में तीन लूट कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. गिरफ्तार अपराधियों की निशानदेही पर पुलिस ने रायसिंघा गांव में छापेमारी की, जहां से लूट के सामान बरामल हुए हुए हैं. पुलिस दोनों अपराधियों की तलाश में काफी दिनों से लगी थी.गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने एक ऑटोमेटिक पिस्टल, एक मैगजीन और काले रंग की अपाची बाइक जब्त किया गया है.

भागने के क्रम में बाइक से गिर गए थे दोनों:गढ़वा के थाना प्रभारी इंद्रजीत पासवान ने बताया कि बरदियाही घाट स्थित पुल पर अपाची बाइक के साथ दो संदिग्ध युवकों के होने की सूचना मिली थी. सूचना के आधार पर पुलिस प्राइवेट गाड़ी से दोनों संदिग्धों को पकड़ने पहुंची. गाड़ी से पुलिस उतरती उसके पहले दोनों युवक भागने लगे. भागने के क्रम में दोनों अपराधी बाइक से गिर गए, जिसके बाद पुलिस ने खदेड़ कर दोनों युवकों को पकड़ लिया.

ये भी पढ़ें: मोतिहारी: शराब के नशे में चौकीदार गिरफ्तार, जेल भेजने की तैयारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details