मोतिहारी: सुगौली थाना क्षेत्र के बक्सा गांव के ब्रह्म स्थान के पास बाइक सवार अपराधियों ने दो लोगों को गोली मार दी. जिसमें से एक की घटनास्थल पर हीं मौत हो गई, जबकि दूसरा जख्मी हो गया.
मोतिहारी: अपराधियों ने दो को मारी गोली,एक की मौत - shoot dead
सुगौली थाना क्षेत्र के बक्सा गांव में बाइक सवार अपराधियों ने दो लोगों को गोली मार दी. जिसमें से एक की घटनास्थल पर हीं मौत हो गई.
.
आनन-फानन में घायल शख्स को इलाज के लिए निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया है. मृतक की पहचान मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के मछहां गांव के रहने वाले हरिमोहन दास के रूप में हुई है. जबकि जख्मी शख्स उसका रिश्तेदार मुन्ना दास है, जो कोटवा थाना क्षेत्र के कररिया का रहने वाला है.
परिजनों के मुताबिक हरिमोहन किसी काम से बाइक से अपने साले मुन्ना दास के साथ जा रहा था. तभी 4 की संख्या में आए अपराधियों ने उस पर दनादन गोलियां बरसा दी.बताया जाता है कि हरिमोहन एक साल पूर्व हुए विशाल हत्याकांड का नामजद था, जोकि लगातार फरार चल रहा था