बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी में छात्र ने की आत्महत्या, किराए के मकान में रहकर कर रहा था इंटर की तैयारी - student studying inter

मोतिहारी में इंटर की तैयारी कर रहे एक छात्र के सुसाइड (Student Commits Suicide in Motihari) करने का मामला सामने आया है. किराये के मकान में छात्र ने फांसी लागाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. वह पिछले छह माह से रघुनाथपुर में रहकर इंटर की पढ़ाई कर रहा था. पढ़ें पूरी खबर....

आत्महत्या
आत्महत्या

By

Published : Oct 15, 2022, 8:55 PM IST

Updated : Oct 16, 2022, 8:51 AM IST

मोतिहारी: बिहार के मोतिहारी में इंटर की तैयारी (Inter Preparation) कर रहे एक छात्र के सुसाइडकरने का मामला सामने आया है. पूर्वी चंपारण जिला के रघुनाथपुर ओपी में ब्रह्मस्थान के पास किराए के मकान में रह रहे छात्र का पंखे में फंदा से लटका हुआ शव बरामद हुआ है. घटना की जानकारी उसके साथ रहने वाले छात्रों ने मृतक के परिजन और रघुनाथपुर ओपी को दी. मृतक छात्र आशीष आनंद जितना थाना के जगिराहा बिजबनी गांव के रहने वाले भगवान साह का पुत्र था.

यह भी पढ़ें :पटना में छात्र ने की आत्महत्या, पलामू से आकर IIT की कर रहा था तैयारी

दो छात्रों के साथ रहता था आशीष :आशीष आनंद जिस कमरे में रहता था, उसके साथ दो अन्य छात्र भी रहते थे. शनिवार को उसके दोनों रूम पार्टनर कोचिंग के लिए गए थे, लेकिन आशीष रूम पर ही रह गया. जब उसके दोनों साथी कोचिंग से लौटकर वापस आए, तो रूम बंद था. कमरा का दरवाजा काफी खटखटाने के बाद भी जब नहीं खुला तो उसके साथियों ने खिड़की से झांका. कमरे के अंदर आशीष आनंद पंखे से झूलता हुआ दिखा. जिसकी जानकारी उसके साथियों ने मकान मालिक को दी.

घटना से परिजन हैं अवाक :मकान मालिक के आने पर कमरे का दरवाजा तोड़कर आशीष को नीचे उतारा. उसे लेकर सभी अस्पताल गए, लेकिन तबतक उसकी मौत हो चुकी थी. मृतक के चाचा ने बताया कि कुछ दिन पूर्व ऊंचे जगह से गिर जाने के कारण उसके सिर में गंभीर चोट आई थी. जिसका इलाज पटना में चल रहा था, लेकिन अचानक इस तरह की घटना को वह अंजाम दे देगा किसी ने सोचा भी नहीं था.

"घटना की जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंचा. शव को फंदा से नीचे उतार दिया गया था. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. प्रथम दृष्टया में मामला आत्महत्या का लग रहा है"- मुकेश कुमार, ओपी प्रभारी,रघुनाथपुर

यह भी पढ़ें :पढ़ाई के दबाव में छात्र ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखा.. 'माफ करना मां-पिताजी..'

Last Updated : Oct 16, 2022, 8:51 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details