मोतिहारी: बिहार के मोतिहारी में इंटर की तैयारी (Inter Preparation) कर रहे एक छात्र के सुसाइडकरने का मामला सामने आया है. पूर्वी चंपारण जिला के रघुनाथपुर ओपी में ब्रह्मस्थान के पास किराए के मकान में रह रहे छात्र का पंखे में फंदा से लटका हुआ शव बरामद हुआ है. घटना की जानकारी उसके साथ रहने वाले छात्रों ने मृतक के परिजन और रघुनाथपुर ओपी को दी. मृतक छात्र आशीष आनंद जितना थाना के जगिराहा बिजबनी गांव के रहने वाले भगवान साह का पुत्र था.
यह भी पढ़ें :पटना में छात्र ने की आत्महत्या, पलामू से आकर IIT की कर रहा था तैयारी
दो छात्रों के साथ रहता था आशीष :आशीष आनंद जिस कमरे में रहता था, उसके साथ दो अन्य छात्र भी रहते थे. शनिवार को उसके दोनों रूम पार्टनर कोचिंग के लिए गए थे, लेकिन आशीष रूम पर ही रह गया. जब उसके दोनों साथी कोचिंग से लौटकर वापस आए, तो रूम बंद था. कमरा का दरवाजा काफी खटखटाने के बाद भी जब नहीं खुला तो उसके साथियों ने खिड़की से झांका. कमरे के अंदर आशीष आनंद पंखे से झूलता हुआ दिखा. जिसकी जानकारी उसके साथियों ने मकान मालिक को दी.