बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पिकअप ने तीन बच्चों को रौंदा, एक की मौत, दो जख्मी

मोतिहारी के डुमरियाघाट थाना क्षेत्र में एनएच 27 में तेज रफ्तार पिकअप ने तीन बच्चों को रौंद दिया. एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई, दो गंभीर रूप से घायल हैं. आगे पढ़ें खबर...

RAW
RAW

By

Published : Sep 7, 2022, 2:50 PM IST

मोतिहारी:पूर्वी चंपारण जिला (East Champaran District) के डुमरियाघाट थाना क्षेत्र में एनएच 27 पर अनियंत्रित पिकअप ने तीन किशोरों को रौंद दिया. जिस घटना में एक किशोर की मौत हो गई, वहीं दो किशोर गंभीर रुप से जख्मी हो गए. घायलों का इलाज चल रहा है. तीनों किशोर घर से कुछ दूरी पर स्थित गाईड बांध पर जा रहे थे, उसी दौरान गोपालगंज की ओर से आ रही पिकअप ने दुबौली बांध के समीप उन्हें रौंद दिया.

पढ़ें-मोतिहारी में एंबुलेंस ने साइकिल और ठेले को उड़ाया, दो की मौत

एक बच्चे की मौत: मिली जानकारी के अनुसार डुमरियाघाट थाना क्षेत्र के विश्रामपुर दुबौलिया गांव के रहने वाले राजा कुमार,अनुप कुमार और मंजेश कुमार पैदल गाइड बांध जा रहे थे. उसी दौरान गोपालगंज की ओर से स्पीड में आ रही एक पिकअप ने तीनो किशोरों को रौंद दिया. इस घटना में रामेश्वर पासवान के 13 वर्षीय पुत्र राजा कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं इस घटना में विजय पासवान का 12 वर्षीय पुत्र मंजेश कुमार और 10 वर्षीय पुत्र अनुप कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गए, जिनका फिलहाल इलाज चल रहा है.

पिकअप वैन और चालक पुलिस के हवाले:घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पिकअप वैन को पकड़ लिया और चालक समेत पिकअप को पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने मृतक राजा कुमार के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है.

पढ़ें-मोतिहारी: तेज रफ्तार बस की चपेट में आने से 2 बाइक सवार सहित 3 की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details