बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी : गांधी जयंती को जीवंत बनाने में जुटा रेलवे - गांधी जयंती की तैयारियों का जायजा

मोतिहारी स्टेशन पर डीआरएम और बिहार सरकार के कबीना मंत्री ने रेलवे अधिकारियों के साथ गांधी जयंती की तैयारियों का जायजा लिया.

गांधी जयंती के लिए तैयार मोतिहारी रेलवे

By

Published : Oct 2, 2019, 6:43 AM IST

Updated : Oct 2, 2019, 7:21 AM IST

मोतिहारी: महात्मा गांधी की कर्मभूमि पर उनकी 150वीं जयंती को जीवंत बनाने में रेल प्रशासन जुटा हुआ है. लिहाजा, रेलवे गांधी जयंती को लेकर कई कार्यक्रमों का आयोजन कर रहा है.

इसी क्रम में गांधी जयंती की तैयारियों का जायजा लेने समस्तीपुर जोन के डीआरएम अशोक महेश्वरी बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन पर पहुंचे.

गांधी जयंती को जीवंत बनाने में जुटा रेलवे

डीआरएम ने तैयारियों का लिया जायजा
मोतिहारी स्टेशन पर डीआरएम और बिहार सरकार के कबीना मंत्री ने रेलवे अधिकारियों के साथ गांधी जयंती की तैयारियों का जायजा लिया. इस दौरान डीआरएम ने पूर्व केंद्रीय मंत्री के साथ बैठक में गांधी जयंती पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को लेकर विचार विमर्श भी किया.

गांधी जयंती की तैयारियों का जायजा लेते डीआरएम

सप्तक्रांति सुपर फास्ट ट्रेन भी होगी रवाना
गांधी जयंती के अवसर पर मोतिहारी रेलवे स्टेशन के साथ अन्य कई समाजिक संगठन भी विभिन्न तरह के कार्यक्रमों को प्रस्तुत करेंगे. साथ ही मौके पर गांधी थीम से सुसज्जित सप्तक्रांति सुपर फास्ट ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना भी किया जाएगा. गांधी जयंती पर सिंगल यूज प्लास्टिक और डिस्पोजेबल प्लास्टिक बोतल के क्रश मशीन का उद्घाटन होगा. साथ ही लायंस क्लब की ओर से रेलवे स्टेशन पर स्थायी चिकित्सा केंद्र का उद्घाटन भी किया जाएगा.

अशोक महेश्वरी, डीआरएम, समस्तीपुर जोन

वर्ष 1917 में मोतिहारी स्टेशन पर उतरे थे बापू

दरअसल, महात्मा गांधी चंपारण की धरती पर पहली बार वर्ष 1917 में मोतिहारी स्टेशन पर उतरे थे. उसके बाद उन्होंने चंपारण सत्याग्रह की नींव मोतिहारी में रखी. लिहाजा, रेलवे बापू के जन्मदिन को ऐतिहासिक बनाने में जुटा हुआ है.

Last Updated : Oct 2, 2019, 7:21 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details