बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Osama Shahab को रिमांड पर लेगी मोतिहारी पुलिस, बहन के ससुराल में मारपीट और तोड़फोड़ का है आरोप - शहाबुद्दीन के पुत्र ओसामा शहाब

मो. शहाबुद्दीन के पुत्र ओसामा शहाब की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. सिवान के बाद अब मोतिहारी पुलिस ओसामा को रिमांड (Motihari Police Will Take Osama Shahab On Remand) पर लेगी. मो. शहाबुद्दीन के समधियाने रानी कोठी में दो भाईयों के बीच के जमीन विवाद में जमकर उपद्रव हुआ था, जिसमें ओसामा भी आरोपी हैं.

शहाबुद्दीन के पुत्र ओसामा
शहाबुद्दीन के पुत्र ओसामा

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 30, 2023, 7:50 AM IST

Updated : Oct 30, 2023, 8:43 AM IST

मोतिहारीः दिवंगत बाहुबली सांसद मो. शहाबुद्दीन के पुत्र ओसामा शहाब को अब मोतिहारी पुलिस रिमांड पर लेगी. मो. शहाबुद्दीन के समधियाने मोतिहारी के रानी कोठी में जमीन विवाद को लेकर जमकर उपद्रव और फायरिंग हुई थी, इसी मामले में एक पक्ष ने थाना में आवेदन देकर मो. शहाबुद्दीन के पुत्र ओसामा शहाब समेत कई लोगों को आरोपित किया था. उसी मामले में पुलिस ओसामा को रिमांड पर लेगी. जिसकी सारी तैयारी कर ली गई है.

ये भी पढ़ेंःसिवान में Osama Shahab की जमानत अर्जी खारिज.. भेजा गया जेल, उनके वकील से जानिए कब जेल से छूटेंगे?

एसपी कान्तेश कुमार मिश्रा ने बताया कि रानी कोठी मामले में तोड़फोड़ की एक प्राथमिकी दर्ज करायी गई थी. इस मामले में न्यायालय से हमलोगों को प्रोडक्शन वारंट मिला है. जिसे सिवान जेल को दिया गया है. सारी प्रक्रियाएं पूरी करने के बाद एक नवंबर को मोतिहारी लाया जाएगा. उसके बाद उनसे पूछताछ करके आगे की कार्रवाई की जाएगी.

बता दें कि नगर थाना क्षेत्र के ज्ञानबाबू चौक स्थित रानीकोठी के इफ्तिखार अहमद अहमद के पुत्र की शादी शहाबुद्दीन के पुत्री के साथ हुई है. इफ्तिकार अहमद का अपने भाई इम्तेयाज अहमद के बीच जमीन विवाद चला आ रहा है. विगत एक दिसंबर को इम्तेयाज अहमद का पुत्र फरहान अहमद मार्केट निर्माण का काम करा रहा था. इसी दौरान कई गाड़ियों में पहुंचे लोगों ने फरहान से काम रोकने के लिए कहा, जिसके बाद इम्तेयाज अहमद के पुत्र फरहान ने उनलोगों को जमीन का कागजात दिखाया. फिर भी वे लोग मानने को तैयार नहीं हुए और मारपीट शुरू कर दी.

इस विवाद में कई गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए गए. दरवाजा, फर्निचर और अन्य सामानों को तोड़-फोड़ दिया गया. इस दौरान फायरिंग करने की भी बातें कही गई. घटना में कई लोगों को चोटें आई थीं. इसके बाद इम्तेयाज अहमद के पुत्र फरहान अहमद ने नगर थाना में आवेदन देकर सिवान के पूर्व सांसद शहाबुद्दीन के पुत्र ओसामा समेत कई लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी थी, जिस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था.

Last Updated : Oct 30, 2023, 8:43 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details