बिहार

bihar

ETV Bharat / state

VIDEO: वाहन छोड़ने के एवज में वसूली कर रही मोतिहारी पुलिस, वीडियो वायरल होने पर दारोगा पर गिरी गाज - मोतिहारी पुलिस का रिश्वत लेते वीडियो वायरल

बिहार के मोतिहारी जिले की पुलिस ने इन दिनों वाहन छोड़ने के एवज में दिनदहाड़े पैसे की वसूली कर रही है. वीडियो वायरल होने पर एसपी ने पुलिसकर्मियों पर बड़ी कार्रवाई की है.

वाहन छोड़ने के एवज में वसूली कर रही मोतिहारी पुलिस
वाहन छोड़ने के एवज में वसूली कर रही मोतिहारी पुलिस

By

Published : Jul 12, 2021, 1:48 AM IST

Updated : Jul 12, 2021, 2:25 AM IST

मोतिहारी : बिहार के मोतिहारी पुलिस (Motihari Police) का एक नया कारनामा सामने आया है. दरअसल जिले के नगर थाना के एक पुलिसकर्मी का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें बाइक छोड़ने के एवज में पुलिसकर्मी पैसा ( Take Bribe ) लेते दिख रहा है. एसपीनवीन चंद्र झा ने दारोगा जयनारायण राव और होमगार्ड के जवान को निलंबित कर दिया है.

ये भी पढ़ें : Motihari News : बाढ़ के पानी में नहाने गये तीन लड़कों की डूबकर मौत, दो अभी भी लापता

वायरल वीडियो में बाइक छोड़ने के एवज में वाहन मालिक से रुपया लेकर पुलिसकर्मी अपने पॉकेट में रखते हुए दिख रहा हैं. वीडियो शहर के गांजा गद्दी चौक की बताई जा रही है. बताया जाता है कि नगर के नाका नंबर एक के प्रभारी जयनारायण राव के नेतृत्व में पुलिस टीम गांजा गद्दी चौक पर वाहन चेकिंग कर रही थी. जिस दौरान पुलिस ने बिना हेलमेट के मोटरसाइकिल चला रहे एक युवक को रोका और फिर पुलिस ने बाइक के कागजातों की जांच शुरू कर दी. जिसके बाद पुलिस से अपनी बाइक छुड़वाने के लिए यवक ने कुछ पैसे पुलिस वाले को दिए और बाइक लेकर चल दिया.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें :बाढ़ के कारण कई गांव जलमग्न, ऊंची जगहों पर शरण लेने के लिए लोगों का पलायन

हालांकि ये पूरे घटना क्रम का वीडियो किसी ने बना लिया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पैसा लेकर बाइक छोड़ने का वायरल वीडियो एसपी नवीन चंद्र झा के पास पहुंच गया. जिसके बाद पुलिस अधीक्षक ने इस वायरल वीडियो पर संज्ञान लेते हुए नाका नंबर 1 के दारोगा जयनारायण राव और होमगार्ड के जवान राम सिंह को तत्काल निलंबित कर दिया. एसपी ने होमगार्ड के जवान राम सिंह को दो साल तक ड्यूटी नहीं लगाने का भी आदेश जारी किया है. निलंबित होमगार्ड जवान नाका नंबर एक के गाड़ी का ड्राइवर थे.

Last Updated : Jul 12, 2021, 2:25 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details