मोतिहारीः15 नवंबर से लापता पॉलिटेक्निक छात्र का शव बुधवार को पुलिस ने बरामद किया है. छात्र की हत्या कर शव को तुरकौलिया थाना क्षेत्र के बालगंगा में धनौती नदी के किनारे दफना दिया गया था. पुलिस ने हत्या के जुर्म में मृतक के चाचा के साले को गिरफ्तार किया है. मृतक के रिश्ते के मामा की गिरफ्तारी के बाद निशान देही पर शव बरामद हुआ.
बता दें कि मृतक साहिल तिवारी मलाही थाना क्षेत्र के ममरखा गांव के किसान ब्रज भूषण तिवारी का पुत्र था. साहिल मोतिहारी पॉलिटेक्निक कॉलेज में थर्ड सेमेस्टर का पढ़ाई कर रहा था. पढ़ाई के लिए वह चचेरे भाई के साथ रघुनाथपुर में किराए के रूम पर रहता था. इसी दौरान वह 15 नवंबर को दिन में ही साहिल लापता हो गया. जिसके बाद साहिल के पिता ने थाना में अपहरण की आशंका जताते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई.
चाचा के साला ने स्वीकारी हत्या की बात
कंप्लेन के बाद पुलिस ने कई जगहों पर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया. लोगों से बातचीत के आधार पर साहिल के छोटे चाचा के साला नीतेश तिवारी से पूछताछ की. पुलिस की पूछताछ में नीतेश ने साहिल की हत्या की बात स्वीकार की. साहिल के शव को जेसीबी से आठ फीट गड्ढा खोदकर दफनाया गया था. पुलिस शव को बरामद कर हत्या के कारणों का पता लगाने में जुट गई है.