बिहार

bihar

ETV Bharat / state

उर्वरक लदे ट्रक से निकली शराब की 12091 बोतलें, पुलिस भी देखकर रह गई दंग - chakia

चकिया थाना क्षेत्र में पुलिस ने उर्वरक लदे ट्रक से भारी मात्रा में शराब जब्त किया है. ट्रक के चालक और उपचालक को गिरफ्तार कर लिया गया है.

motihari
उर्वरक लदे ट्रक से निकली शराब

By

Published : Apr 29, 2021, 12:14 PM IST

मोतिहारी:पूर्वी चंपारण के चकिया थाना क्षेत्र में पुलिस ने उर्वरक लदे ट्रक से भारी मात्रा में शराब जब्त किया है. रात्रि गश्ती के दौरान पुलिस को ये कामयाबी मिली है. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने केसरिया रोड में बाजार समिति के पास एक ट्रक को रोककर उसकी तालाशी ली. इसी दौरान उर्वरक के बोरे के पीछे छिपाकर रखे गए कई ब्रांडों के विदेशी शराब के कार्टन पुलिस के हाथ लगे. जब्त शराब की कीमत बीस लाख रुपये बताई जा रही है

इसे भी पढे़ेंःपुआल में छिपकर रखी गई थी 95 लीटर अवैध शराब, बाइक के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

428 कार्टन शराब हुआ जब्त
जानकारी के अनपसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि जैविक खाद के बोरे से लदे ट्रक में शराब की बड़ी खेप है. ये ट्रक जिले में दाखिल हो चुका है. इसी सूचना के अधार पर पुलिस ने कार्रवाई की और उसे कामयाबी मिली है. पुलिस ने ट्रक पर लदे 428 कार्टन विदेशी शराब को जब्त किर लिया है. जब्त किए गए कार्टन्स से शराब की 12091 बोतलें निकलीं हैं. शराब के कार्टन्स को 442 बैग जैविक खाद के बोरे के पीछे छिपा कर रखा गया था. पुलिस ने ट्रक के चालक और उपचालक को गिरफ्तार कर लिया है

पंजाब से आई थी शराब की खेप
गिरफ्तार ट्रक चालक जगवेंद्र सिंह और उपचालक गुरजेंद्र सिंह दोनों पंजाब के रहने वाले हैं. पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है. जिसमें जानकारी मिली है कि जब्त शराब पंजाब से मंगवाया गया था, जिसे चकिया और आस पास में खपाने की योजना थी. लेकिन ट्रक को अनलोड करने के पहले ही शराब की खेप को पुलिस ने पकड़ लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details