मोतिहारी:जिले की मेहसी थाना पुलिस ने कुख्यात अपराधी राजेश राय को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने राजेश राय को नागालैंड के डिमापुर जिला अन्तर्गत ईस्ट थाना क्षेत्र के डी क्लोनी से एक अपहृत लड़की के साथ गिरफ्तार किया है. बता दें कि अपराधी राजेश राय जिले के मेहसी थाना क्षेत्र के भीमलपुर गांव का रहने वाला है. जिस पर हत्या, लूट, रंगदारी और अपहरण जैसे दर्जनों मामले दर्ज हैं.
मोतिहारी: 4 सालों से फरार कुख्यात राजेश राय को पुलिस ने किया गिरफ्तार - कुख्यात अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
राजेश राय ने 11 नवंबर को अपने गांव के एक लड़की का अपहरण किया था और नागालैंड भाग गया. इसके बाद से पुलिस अपराधी की लगातार तलाश कर रही थी.
अपहरण कर भागा था नागालैंड
दरअसल गिरफ्तार राजेश राय ने 11 नवंबर को अपने गांव के एक लड़की का अपहरण किया था और नागालैंड भाग गया था. जिसके बाद अपहृत लड़की के परिजन ने मेहसी थाना में अपहरण का मामला दर्ज कराया. इस पर पुलिस ने वैज्ञानिक तरीके से इसकी जांच शुरू की. बाद में पुलिस ने राजेश राय के अपहृत लड़की के साथ गिरफ्तार कर लिया. हालांकि, पुलिस को राजेश राय के पास से कोई हथियार नहीं मिला है.
वर्ष 2015 से चल रहा था फरार
वर्ष 2013 में राजेश राय ने मेहसी चौक बाजार निवासी व्यवसायी उमाशंकर सिंह की हत्या कर रुपया लूट लिया था. जिसके बाद से उसे गिरफ्तार कर लिया गया था. लेकिन 2015 में मजफ्फरपुर कोर्ट परिसर से पुलिस को चकमा देकर वह 5 अन्य अपराधियों के साथ भाग गया और फरार चल रहा था. ऐसे में पुलिस उसकी तलाश तब से कर रही थी.