बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी पुलिस ने चलाया विशेष अभियान, 135 लोगों की हुई गिरफ्तारी, 6 लीटर शराब भी बरामद - मोतिहारी पुलिस ने चलाया विशेष अभियान

पूर्वी चंपारण जिला पुलिस कारोबारियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. जिला पुलिस ने बीती रात 6 घंटे का विशेष अभियान चलाया. इस दौरान कुल 135 लोगों को गिरफ्तार किया गया (Motihari police arrested 135 people). पढ़ें पूरी खबर.

मोतिहारी पुलिस ने चलाया विशेष अभियान
मोतिहारी पुलिस ने चलाया विशेष अभियान

By

Published : Nov 13, 2022, 10:26 PM IST

मोतिहारी: बिहार के पूर्वी चंपारण जिला में अपराध नियंत्रण के साथ शराबबंदी को सफल बनाने के लिए पुलिस कारोबारियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष के नेतृत्व में जिला पुलिस ने बीती रात 6 घंटे का विशेष अभियान चलाया (Motihari police running special Drive). इस अभियान के तहत कुल 135 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

ये भी पढ़ें- जमुई में सात बालू तस्कर गिरफ्तार, पुलिस टीम पर हमला कर 3 बालू लदे ट्रैक्टर छुड़ाने का है आरोप

मोतिहारी पुलिस ने चलाया विशेष अभियान: जिला पुलिस ने अवैध शराब का निर्माण, परिवहन, बिक्री, भंडारण, तस्करी की रोकथाम, राष्ट्रीय और राजकीय राजमार्ग के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय सीमावर्ती जिलों में वाहन चेकिंग का विशेष अभियान चलाया. इस विशेष अभियान में कुल 135 लोगों को गिरफ्तार किया गया. जिसमें 06 व्यक्ति दुष्कर्म, 02 व्यक्ति अनुसूचित जाति और जनजाति संबंधित कांड के और 18 व्यक्ति मद्यनिषेध कांड के आरोपी हैं.

135 लोग गिरफ्तार: विशेष अभियान में वाहन चेकिंग के दौरान कुल 27 व्यक्तियों से विधिवत चालान काटा गया. इस विशेष अभियान में कुल 48 लीटर शराब भी बरामद किया गया है. एसपी डॉ. कुमार आशीष ने बताया कि मोतिहारी पुलिस द्वारा समय-समय पर इस तरह के सर्जिकल और स्विफ्ट विशेष अभियान चलाया जाता है. जिस अभियान के तहत अपराध नियंत्रण और निवारण के साथ-साथ लंबित कांडों में वांछित अभियुक्तों की लगातार गिरफ्तारी की जा रही है.

ये भी पढ़ें- पटना एयरपोर्ट पर बड़ी कार्रवाई, कस्टम विभाग ने डेढ़ किलो सोना के साथ 3 तस्कर को दबोचा

ABOUT THE AUTHOR

...view details