मोतिहारी:मोतिहारी पुलिस ने एक बड़े गैंग को दबोचने में सफलता हासिल की है. शहर में लूट की घटना को अंजाम देने से पहले ही गैंग के 7 सदस्य पुलिस के हत्थे चढ़ गए. गिरफ्तार अपराधियों के पास से हथियार समेत कई सामान जब्त किए गए हैं.
मोतिहारी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, लूटकांड की योजना बनाते 7 अपराधियों का दबोचा - गैस एजेंसी
मोतिहारी पुलिस ने अपराधियों के गिरोह को दबेचा है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर लूटकांड की योजना बनाते अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है.
गैंस एजेंसी लूट की बना रहे थे योजना
सभी अपराधी छतौनी थाना क्षेत्र में 'गैस एजेंसी' की कैश लूटने की योजना बना रहे थे. गुप्त सूचना मिलने पर पुलिस ने छापेमारी की. छापेमारी के दौरान सभी 7 अपराधियों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने मौके से एक देशी कट्टा, दो कारतूस, दो मोटरसाइकिल और मोबाइल जब्त किया.
जेल में बंद अपराधी के हैं शागिर्द
गिरफ्तार अपराधियों में 3 छतौनी थाना क्षेत्र और 4 अपराधी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. एसपी उपेंद्र शर्मा ने बताया, कि 'गिरफ्तार अपराधी कम उम्र के हैं.' सभी अपराधी, मोतिहारी सेंट्रल जेल में बंद एक अपराधी के शागिर्द हैं. यह लूट की योजना उसी के इशारे पर बनायी जा रही थी. पुलिस जेल में बंद अपराधी को रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी.