बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी: देश के 724 कृषि विज्ञान केंद्रों को पीछे छोड़ केविके पीपराकोठी बना नंबर 1 - देश में कृषि विज्ञान केंद्र की कुल संख्या

मोतिहारी (Motihari) में पीपराकोठी केविके को देश का सर्वश्रेष्ठ कृषि विज्ञान केंद्र घोषित किया गया है. इसकी घोषणा केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने की है. कृषि और कृषि से जुड़े क्षेत्र में बेहतर कार्य के मिले अवार्ड के साथ 10 लाख रुपये का पुरस्कार भी दिया जाएगा.

पीपराकोठी
पीपराकोठी

By

Published : Jul 17, 2021, 10:18 AM IST

मोतिहारी: बिहार के मोतिहारी (Motihari) जिले के पीपराकोठी केवीके को देश का सर्वश्रेष्ठ कृषि विज्ञान केंद्र घोषित किया गया है. कृषि क्षेत्र में बेहतर कार्य करने को लेकर केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Union Agriculture Minister Narendra Singh Tomar) ने इसकी घोषणा की है. भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद नई दिल्ली (Indian Council of Agricultural Research) के 93वें स्थापना दिवस के मौके पर आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम में पिपराकोठी केवीके को यह उपलब्धि प्राप्त हुई है.

ये भी पढ़ें:बांका: बेस्ट इनोवेटिव फार्मर अवार्ड से सम्मानित हुई वंदना, कृषि को दिया नया आयाम

कृषि विज्ञान केंद्र के वरीय वैज्ञानिक अरविन्द कुमार सिंह ने इसका श्रेय वर्तमान सांसद और पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह को दिया है. अरविन्द कुमार सिंह ने बताया कि जिला के लिए यह एक ऐतिहासिक और गौरव की बात है. उन्होंने कहा कि वर्ष 2020-21 में पिपराकोठी केवीके ने कृषि और कृषि से जुड़े क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य किया है. जिसके लिए पिपराकोठी केविके को अवार्ड दिया गया है.

देखें रिपोर्ट.

ये भी पढ़ें:Buxar News : कृषि वैज्ञानिक के सुझाए तरीकों से करें धान की खेती, होगा अच्छा मुनाफा

देश के सर्वश्रेष्ठ कृषि विज्ञान केंद्र के रूप में घोषणा होने के बाद पिपराकोठी केवीके के वैज्ञानिकों और कर्मचारियों ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर खुशी का इजहार किया. साथ ही कर्मियों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाईयां दी. बता दें कि पूरे देश में 725 कृषि विज्ञान केंद्र है. देश के सभी कृषि विज्ञान केंद्र के कार्यों के आंकलन के बाद पिपराकोठी कृषि विज्ञान केंद्र को यह अवार्ड प्राप्त हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details