बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Motihari News: पेट्रोलियम एसोसिएशन का बड़ा ऐलान- 'अपराधी को करें गिरफ्तार नहीं तो बंद करे देंगे पेट्रोल पंप' - ईटीवी भारत न्यूज

पेट्रोलियम एसोसिएशन ने सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. अपराधियों द्वारा एक नोजलमैन की गोली मार कर हत्या और पंपकर्मी से नौ लाख रुपये के हुए लूटकांड एसोसिएशन नाराज है. इन मामलों में जल्द गिरफ्तारी नहीं होने पर एसोसिएशन अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की धमकी दी है. पढ़ें पूरी खबर...

पेट्रोलियम एसोसिएशन ने दी चरणबद्ध आन्दोलन की धमकी
पेट्रोलियम एसोसिएशन ने दी चरणबद्ध आन्दोलन की धमकी

By

Published : Jun 23, 2023, 8:47 PM IST

मोतिहारी:बिहार के मोतिहारी में पेट्रोलियम एसोसिएशन सुरक्षा को लेकर आक्रोशित हैं. अपराधियों ने पिछले 48 घंटे के अंदर एक नोजल मैन की गोली मारकर हत्या और पंपकर्मी से नौ लाख रुपये के लूटकांड से एसोसिएशन नाराज है. एसोसिएशन ने जिला प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. एसोसिएशन ने अगले 36 घंटा के अंदर नोजल मैन के हत्यारे को पुलिस को गिरफ्तार करने का अल्टीमेटम दिया है. अगर पुलिस अपराधियों को गिरफ्तार नहीं करती है तो पहले 12 घंटे के लिए जिला के सभी पेट्रोल पंपों को बंद किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: मोतिहारी में अपराधियों ने प्रोफेसर को मारी गोली, गंभीर स्थिति में पटना रेफर

आन्दोलन करने की धमकी:पेट्रोलियम एसोसिएशन चरणबद्ध आन्दोलन करने की धमकी दी है. संवाददाताओं को संबोधित करते हुए पेट्रोलियम एसोसिएशन के प्रभारी जिलाध्यक्ष गोपू सिंह ने कहा कि हमलोग सरकार को सबसे अधिक रेवेन्यू देने वाले हैं और राज्य के लाइफ लाइन हैं, लेकिन जिस तरह पेट्रोल पंप कर्मियों को अपराधी निशाना बना रहे हैं. उससे यही लगता है कि सरकार और प्रशासन पेट्रोल पंप कर्मियों के सुरक्षा के प्रति संवेदनशील नहीं है. अब सवाल उठता है कि अगर प्रशासन और सरकार हमारी मदद नहीं करती है. तो क्या हम अपना व्यवसाय बंद कर दें.

12 घंटे के लिए सभी पंप बंद किया जाएगा:उन्होंने कहा कि 90 के दशक में व्यवसायियों ने राज्य से पलायन किया था. यदि हमारी सुरक्षा नहीं होती है तो हमलोग भी अपना पंप बंद कर बिहार छोड़कर जाने को विवश हो जाएंगे. अगर प्रशासन हमारी सुरक्षा नहीं करती है तो एसोसिएशन ने तय किया है कि चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा. पुलिस अगर नोजल मैन के हत्यारे की गिरफ्तारी 36 में गिरफ्तार नहीं करती है, तो पहले 12 घंटे के लिए जिला के सभी पंप बंद किया जाएगा. जिसकी सारी जिम्मेदारी सरकार और प्रशासन की होगी.

"हमलोग सरकार को सबसे अधिक रेवेन्यू देने वाले हैं और राज्य के लाइफ लाइन हैं, लेकिन जिस तरह पेट्रोल पंप कर्मियों को अपराधी निशाना बना रहे हैं. अगले 36 घंटा के अंदर नोजल मैन के हत्यारे को पुलिस गिरफ्तार नहीं करती है तो हमलोग 12 घंटे के लिए पेट्रोल पंप बंद करे देंगे."- गोपू सिंह, प्रभारी जिलाध्यक्ष, पेट्रोलियम एसोसिएशन, पूर्वी चंपारण

19 जून को मार दी थी नोजल मैन को गोली:बता दें कि 19 जून की रात की मां हाइवे पंप पर बाइक सावर अपराधियों ने लूट के दौरान नोजल मैन दुर्गा राय की गोली मार कर हत्या कर दी थी. जिस मामले में पुलिस के हाथ अभी तक खाली हैं. जबकि 22 जून को अपराधियों ने सरोतर स्थित आईसीआईसीआई बैंक से चार 18 लाख 71 हजार रुपए की लूट लिया था. बैंक में पैसा जमा कराने गए पेट्रोल पंपकर्मी से नौ लाख रुपया भी आपराधियों ने लूटकर भाग गये थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details