मोतिहारी: बिहार के पूर्वी चंपारण में नगर निकाय चुनाव (Motihari municipal elections) को लेकर मतदान संपन्न हो गया. जिले के रक्सौल, चकिया और सुगौली कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान कराया गया. इसके बाद ईवीएम को वज्रगृह में रखा गया है. 20 दिसंबर को मतगणना किया जाएगा. जिला निर्वाचन अधिकारी सह जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने एमएस कॉलेज स्थित वज्रगृह का जायजा लिया. बताया कि इसी जगह मतगणना भी कराया जाएगा. डीएम खुद ईवीएम जमा करने की प्रक्रिया का मॉनिटरिंग कर रहे हैं.
यह भी पढ़ेंःमोतिहारी में रिसेप्शन पार्टी में जमकर हुई ठांय-ठांय, दो को लगी गोली.. आरोपी पूर्व मुखिया को ढूंढ रही पुलिस
अलग अलग काउंटर बनाः डीएम ने बाताय कि मतदान के बाद 20 दिसंबर को मतगणना किया जाएगा. ईवीएम व मतपेटिका को जमा करने के लिए संबंधित निकाय के अनुसार एमएस कॉलेज में अलग-अलग काउंटर बनाये गए हैं. वज्रगृह में तैनात कर्मियों को पूरे कागजात के साथ ईवीएम जमा करने का निर्देश दिया गया है. डीएम ने वज्रगृह की सुरक्षा का जायजा लिया और उसकी समीक्षा के उपरांत कई निर्देश दिए.
"एमएस कॉलेज में वज्रगृह और मतगणना स्थल बनाया गया है. जिला के तीन नगर निकाय में शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न होने के बाद ईवीएम को जमा करने का कार्य चल रहा है. वज्रगृह के सुरक्षा को लेकर कई स्तर की व्यवस्था की गई है."- शीर्षत कपिल, जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी