बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी: कृषि मंत्री ने बाजार समिति के जीर्णोद्धार का किया शिलान्यास - Agriculture Minister Prem Kumar

एमएलसी बब्लू गुप्ता ने कहा कि बाजार समिति में किसानों का सीधा व्यापारियों से जुड़ाव होगा और अपने उत्पाद को आसानी से बेच सकेंगे.

motihari
motihari

By

Published : Aug 9, 2020, 9:48 AM IST

मोतिहारी: कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने राज्य के चौदह बाजार समितियों के जीर्णोद्धार का ऑनलाइन शिलान्यास किया. जिस मौके पर मोतिहारी बाजार समिति में आयोजित कार्यक्रम में बीजेपी एमएलसी बब्लू गुप्ता समेत कई नेता और अधिकारी मौजूद थे. कृषि मंत्री के ऑनलाइन घोषणा के बाद एमएलसी बब्लू गुप्ता के हाथों बाजार समिति प्रांगण में शिलान्यास कार्यक्रम संपन्न हुआ.

बाजार समिति का होगा पुनरुद्धार
इस मौके पर एमएलसी बब्लू गुप्ता ने कहा कि बाजार समिति काफी जीर्ण-शीर्ण अवस्था में हैं. सरकार ने इसके पुनरुद्धार का संकल्प लिया है. जहां किसानों का सीधा व्यापारियों से जुड़ाव होगा और अपने उत्पाद को आसानी से बेच सकेंगे.

पेश है रिपोर्ट

पुल निर्माण निगम हैं नोडल एजेंसी
बाजार समिति पुनरुद्धार के लिएलगभग 14 करोड़ की राशि दी गई है. जिसके लिए पुल निर्माण निगम को नोडल एजेंसी बनाया गया है. पुल निर्माण निगम बाजार समिति के पुनरुद्धार का कार्य कराएगी. शिलान्यास के मौके पर बंजरिया प्रमुख ललन कुमार, सदर एसडीओ प्रियरंजन राजू समेत कई नेता, अधिकारी और बाजार समिति के व्यवसाई मौजूद थे

ABOUT THE AUTHOR

...view details