मोतिहारी :बिहार में एक ही दिन में तीन कैदियों की मौत हो गयी. पटना और दरभंगा के बाद पूर्वी चंपारण में भी ऐसा ही हुआ. मोतिहारी सदर अस्पताल में इलाजरत एक कैदी की गुरुवार को मौत (Motihari Jail Poisoner Died) हो गई. कैदी की मौत से नाराज परिजनों ने शव को सदर अस्पताल चौक पर रख कर सड़क जाम कर दिया. परिजन पुलिस पर मृत कैदी के साथ मारपीट करने और सदर अस्पताल के चिकित्सकों पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगा रहे थे. सड़क जाम की सूचना पर पहुंची पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी. सड़क जाम हटाने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
ये भी पढ़ें - दरभंगा जेल के कैदी की संदिग्ध मौत, परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप
एक दिन पहले गया जेल, दूसरे दिन मौत :बताया जाता है कि 31 मई की रात में अरेराज ओपी की पुलिस ने शराब मामले में फरार चल रहे दिनेश राम को नशे की हालत में गिरफ्तार किया था. जिसे न्यायिक हिरासत में बुधवार को जेल भेजा गया. जहां दिनेश राम की स्थिति को देख पुलिस अभिरक्षा में सदर अस्पताल के नशा मुक्ति केंद्र में इलाज के लिए भेज दिया. सदर अस्पताल में ही इलाज के क्रम में गुरुवार दोपहर में दिनेश राम की मौत (Poisoner Died In Suspicious Condition) हो गई.
ये भी पढ़ें - PMCH में महिला कैदी की इलाज के दौरान मौत, शराब पीने और बेचने के मामले में बेऊर जेल में थी बंद