बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार में एक ही दिन में तीन कैदियों की मौत, मोतिहारी में परिजनों ने सड़क जाम कर किया हंगामा - ईटीवी बिहार न्यूज

मोतिहारी में कैदी की मौत हो गयी है. परिजनों का आरोप है कि पुलिस पिटाई के कारण उसकी जान चली गयी है. इसको लेकर लोगों ने जमकर हंगामा किया. काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया. आगे पढ़ें पूरी खबर...

Motihari Jail Poisoner Died
Motihari Jail Poisoner Died

By

Published : Jun 3, 2022, 7:05 AM IST

मोतिहारी :बिहार में एक ही दिन में तीन कैदियों की मौत हो गयी. पटना और दरभंगा के बाद पूर्वी चंपारण में भी ऐसा ही हुआ. मोतिहारी सदर अस्पताल में इलाजरत एक कैदी की गुरुवार को मौत (Motihari Jail Poisoner Died) हो गई. कैदी की मौत से नाराज परिजनों ने शव को सदर अस्पताल चौक पर रख कर सड़क जाम कर दिया. परिजन पुलिस पर मृत कैदी के साथ मारपीट करने और सदर अस्पताल के चिकित्सकों पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगा रहे थे. सड़क जाम की सूचना पर पहुंची पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी. सड़क जाम हटाने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

ये भी पढ़ें - दरभंगा जेल के कैदी की संदिग्ध मौत, परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप

एक दिन पहले गया जेल, दूसरे दिन मौत :बताया जाता है कि 31 मई की रात में अरेराज ओपी की पुलिस ने शराब मामले में फरार चल रहे दिनेश राम को नशे की हालत में गिरफ्तार किया था. जिसे न्यायिक हिरासत में बुधवार को जेल भेजा गया. जहां दिनेश राम की स्थिति को देख पुलिस अभिरक्षा में सदर अस्पताल के नशा मुक्ति केंद्र में इलाज के लिए भेज दिया. सदर अस्पताल में ही इलाज के क्रम में गुरुवार दोपहर में दिनेश राम की मौत (Poisoner Died In Suspicious Condition) हो गई.

ये भी पढ़ें - PMCH में महिला कैदी की इलाज के दौरान मौत, शराब पीने और बेचने के मामले में बेऊर जेल में थी बंद

'मौत की हो उच्चस्तरीय जांच': दिनेश राम की मौत की जानकारी मिलते ही परिजन कुछ ग्रामीणों के साथ सदर अस्पताल पहुंचे और मृत दिनेश के शव को सदर अस्पताल के गेट पर रख कर सड़क जाम कर दिया. परिजन पुलिस की पिटाई से दिनेश की मौत होने की बात बताते हुए इसकी उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग करने लगे. साथ ही मृतक के बच्चों के लिए मुआवजा की मांग को रखकर सड़क पर डटे रहे. सड़क जाम की सूचना पर पहुंचे नगर थानाध्यक्ष विजय राय ने परिजनों और ग्रामीणों को समझा कर जाम खत्म कराया.

''दिनेश बीमार था और उसी स्थिति में अरेराज ओपी की पुलिस पकड़ कर उसे थाना पर लाई. थाना पर पुलिस ने दिनेश की पिटाई की. उसके बाद जेल भेजा गया. जहां से उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया और सदर अस्पताल में इलाज नहीं होने के कारण दिनेश की मौत हो गई.''- नारद प्रसाद, ग्रामीण

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP


ABOUT THE AUTHOR

...view details