बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी: डीएम ने सदर अस्पताल के वैक्सीनेशन सेंटर का किया औचक निरीक्षण - डीएम शीर्षत कपिल अशोक

मोतिहारी डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने सोमवार को सदर अस्पताल में बने वैक्सीनेशन सेंटर एवं कंट्रोल रूम का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कई निर्देश दिए.

motihari
जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक

By

Published : Apr 20, 2021, 3:43 AM IST

मोतिहारी: जिले केसदर अस्पताल में बने वैक्सीनेशन सेंटरएवं कंट्रोल रूम का सोमवार को जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने औचक निरीक्षण किया. इस दौरान डीएम ने वैक्सीनेशन काउंटर पर उपस्थित कर्मियों से वैक्सीनेशन के बारे में विस्तृत जानकारी ली. वहीं जिलाधिकारी ने वैक्सीनेशन लेने पहुंचे व्यक्तियों से भी बातचीत की. उन्होंने टीका लेने आए लोगों से सदर अस्पताल के वैक्सीनेशन काउंटर पर की गई व्यवस्था के बारे में भी फीडबैक भी लिया. टीका लेने वाले लोगों ने वैक्सीनेशन काउंटर पर किसी भी तरह के परेशानी से इंकार किया.

इसे भी पढ़ेःमोतिहारी: ऑक्सीजन आपूर्ति में लापरवाही बरतने पर होगी कानूनी कार्रवाई

वैक्सीनेशन कार्य पर डीएम ने जताया संतोष
डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने टीका लेने वाले लोगों से बात करने के बाद वैक्सीनेशन को लेकर चल रहे कार्य पर संतोष व्यक्त किया. जिलाधिकारी ने वैक्सीनेशनसे जुड़े चिकित्सा कर्मियों को ठीक ढंग से कार्य करने की नसीहत दी. ताकि टीका लेने आ रहे लोगों को कोई परेशानी नहीं हो. उन्होने वैक्सीनेशन के काम में तेजी लाने का भी निर्देश दिया.

जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक

डीएम ने अस्पताल प्रबंधक से मांगा स्पष्टीकरण
कोविड संक्रमण के दौरान लोगों को मदद करने के लिए सदर अस्पताल में बने कंट्रोल रुमका जिलाधिकारी ने निरीक्षण किया. इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि कंट्रोल रूम में आने वाले कॉल पर त्वरित कार्रवाई की जाए. ताकि जिले के लोगों को परेशानी ना हो. साथ हीं डीएम ने अनुमंडलवार कंट्रोल रूम की स्थापना करने का भी निर्देश सिविल सर्जन को इस दौरान दिया. निरीक्षण के दौरान सदर अस्पताल मे चल रहे निर्माण कार्य के कारण धूल और मिट्टी उड़ते हुए देख जिलाधिकारी ने अपनी नाराजगी प्रकट की. डीएम ने कार्य करा रहे वेंडर को धूल और मिट्टी पर बराबर पानी डालने का निर्देश दिया, साथ हीं इसे लेकर डीएम ने हॉस्पिटल प्रबंधक से स्पष्टीकरण भी मांगा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details