बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी: डीएम ने सेंट्रल जेल का किया निरीक्षण, टीकाकरण का लिया जायजा - मोतिहारी केंद्रीय कारा

मोतिहारी में डीएम ने सेंट्रल जेल का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने जेल में चल रहे कोविड-19 के टीकाकरण की जानकारी ली. साथ ही कई दिशा निर्देश भी दिए.

motihari dm shirsat kapil ashok
motihari dm shirsat kapil ashok

By

Published : Jun 3, 2021, 9:48 PM IST

मोतिहारी: कोविड-19 संक्रमण से बचाव को लेकर की गई तैयारियों और टीकाकरण कार्यक्रम की प्रगति का निरीक्षण करने जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक मोतिहारी केंद्रीय कारा पहुंचे. इस दौरान डीएम ने जेल का निरीक्षण किया और कारा में बंद कैदियों से जेल की व्यवस्था के बारे में जानकारी ली.

यह भी पढ़ें-Corona Vaccine in Patna: अफवाहों को दरकिनार कर ग्रामीणों ने लिया टीका, कहा- नहीं है दुष्प्रभाव

डीएम ने किया निरीक्षण
डीएम ने केंद्रीय कारा में चल रहे टीकाकरण कार्यक्रम का निरीक्षण किया. जेल के अंदर 18 से 44 वर्ष से उम्र के कैदियों का टीकाकरण किया जा रहा था. उसके बाद डीएम कारा अस्पताल पहुंचे. जेल में बीमार बंदियों के लिए बने वार्ड का निरीक्षण किया और वृद्ध बंदियों के वार्ड में जाकर उनसे बातचीत की. डीएम ने महिला खंड में संचालित एपीलीक प्रशिक्षण केंद्र का भी निरीक्षण किया. इस दौरान महिला बंदियों द्वारा बनाए गए चादर, थैला, साड़ी के बॉर्डर की कारीगरी भी देखी.

टीकाकरण का डीएम ने लिया जायजा

बास्केटबॉल के 3 कोर्ट बनाने का दिया निर्देश
डीएम ने कारा में चल रहे निर्माण और मरम्मत कार्य का भी निरीक्षण किया. उन्होंने जेल के अंदर बास्केटबॉल के लिए स्थल चयनित कर तीन कोर्ट बनाने का निर्देश दिया. साथ ही केंद्रीय कारा में स्टील, फर्नीचर, बेकरी और चरखा उद्योग के स्थापना के लिए वरीय पदाधिकारी से पत्राचार व स्मारपत्र देने का निर्देश भी डीएम ने दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details