मोतिहारी:पूर्वी चंपारण जिला में मैट्रिक परीक्षार्थियों से प्रैक्टिकल परीक्षा और एडमिट कार्ड के नाम स्कूलों में खुलकर अवैध वसूली हो रही है. वहीं मोतिहारी के सबसे प्रतिष्ठित जिला स्कूल में प्रैक्टिकल परीक्षा के नाम पर अवैध वसूली के बाद छात्र भड़के गये. छात्रों ने परिसर में जमकर हंगामा किया. छात्रों का हंगामा इतना बढ़ा कि मामला डीएम तक पहुंच गया. डीएम ने मामले में एसडीओ सदर और जिला शिक्षा पदाधिकारी को जांच का आदेश (Motihari Dm Order Inquiry in Excess Fees Collection) दिया. इसी बीच हंगामे के बाद जिला स्कूल में छात्रों को पैसा वापस कर दिया गया.
ये भी पढ़ें-बिहार के IG पीके दास ने पुलिस ट्रेनिंग पर उठाए सवाल, कहा- हमारा तरीका अब भी ब्रिटिशकालीन
इसी दौरान किसी अन्य काम से जिला स्कूल पहुंचे डीएम से छात्रों ने अवैध वसूली की शिकायत कर दी. छात्रों की शिकायत पर डीएम ने सदर एसडीओ और डीईओ स्कूल में तलब कर मामले में जांच का आदेश दे दिया. मौके पर पहुंचे सदर एसडीओ और डीईओ ने छात्रों को समझा बुझकर शांत कराया.