बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी डीएम ने दवा विक्रेताओं के साथ की बैठक, दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराने की अपील - मोतिहारी का ताजा समाचार

जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने चैंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्यों, दवा के थोक विक्रेताओं और दवा एसोसिएशन के सदस्यों के साथ बैठक की. अतिआवश्यक दवाओं की उपलब्धता कराने की अपील की.

मोतिहारी डीएम की बैठक
मोतिहारी डीएम की बैठक

By

Published : May 1, 2021, 10:49 PM IST

पश्चिम चंपारण:मोतिहारी डीएम ने दवा के थोक विक्रेताओं और दवा एसोसिएशन के सदस्यों साथ एक बैठक की. उन्होंने जिले में अतिआवश्यक दवाओं की उपलब्धता के बारे में जानकारी ली. जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने बैठक के दौरान चैंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्यों, दवा के थोक विक्रेताओं और दवा एसोसिएशन के सदस्यों को कई दिशा निर्देश दिये.

ये भी पढ़ें :मोतिहारी: जिला में शनिवार को मिले 242 नए संक्रमित मरीज

दवा की नहीं किल्लत

बैठक में डीएमने बारी बारी से सभी दवा स्टॉकिस्ट एवं डिस्ट्रीब्यूटर्स के साथ दवा को लेकर वस्तु स्थिति की जानकारी ली. दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराने का अनुरोध किया. बैठक को संबोधित करते हुए डीएम ने कहा कि अतिमहत्वपूर्ण दवाओं के किल्लत ना हो. इसका ध्यान रखा जाए. उन्होंने सदर अस्पताल एवं अनुमंडल स्तर पर बने डेडीकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर के लिए आवश्यक दवाओं का लिस्ट दवा विक्रेताओं के साथ शेयर किया और उन दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराने का अनुरोध किया.

दवा विक्रेताओं के साथ बैठक

इसे भी पढ़ें:मोतिहारी: DM ने की डॉक्टरों के साथ बैठक, कहा-सीमित संसाधन में ही मिलकर करना है बेहतर काम

चैंबर के सदस्यों से की बात

डीएम ने कहा कि सभी को मिलकर महामारी से लोगों को बचाना है. जिला में दवा एवं मेडिकल सामानों की कमी नहीं होनी चाहिए. उन्होंने चैंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्यों से भी दुकान खोलने और बंद करने के संबंध में बात की. डीएम ने कहा कि हम सभी को मिलकर इस महामारी से लोगों को बचाना है. जिसमें आप लोगों का सहयोग अपेक्षित है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details