बिहार

bihar

ETV Bharat / state

हस्तशिल्प प्रशिक्षण कार्यक्रम का डीएम ने किया उद्घाटन - Handicraft Training Program in Harsiddhi Block

हरसिद्धि प्रखंड में हस्तशिल्प प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन डीएम ने दीप प्रज्वलित कर किया. यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 49 दिनों तक चलेगा.

मोतिहारी
मोतिहारी

By

Published : Feb 10, 2021, 6:26 AM IST

मोतिहारी: हरसिद्धि प्रखंड में हस्तशिल्प प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. प्रखंड क्षेत्र के चंद्रहिया पंचायत स्थित प्राथमिक विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन डीएम शीर्षत कपिल अशोकने दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम में इलेक्ट्रॉनिक चाक पर मिट्टी के बर्त्तन बनाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. जिस दौरान डीएम ने चाक पर मिट्टी का बर्त्तन बनाने का प्रयास किया.

यह भी पढ़ें: प्रमोद कुमार के शपथ लेने पर उनकी मां और भाई ने जताई खुशी, कहा- करेंगे सभी लोगों की सेवा

व्यवसायिक रुप से करें काम
कार्यक्रम में हस्तशिल्प कलाकारों ने मिट्टी के बने रंग बिरंग के शिल्पकारी का प्रदर्शन किया. इस मौके पर जिलाधिकारी ने कलाकारों को संबोधित करते हुए कहा कि हस्तशिल्प के क्षेत्र में कलाकार व्यवसायिक रुप से अपना काम करें. जिससे उनकी आमदनी दोगुणी हो जाएगी. उन्होंने कहा कि हस्तशिल्प के कलाकारों के कलाकारी से जिले का नाम भी रोशन होगा.

यह भी पढ़ें: मोतिहारी: जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान के साथ जय व्यवसाय आज की मांग है- डीएम

49 दिनों तक चलेगा प्रशिक्षण
हस्तशिल्प के प्रशिक्षण का कार्यक्रम 49 दिनों तक चलेगा. प्रशिक्षण में भाग लेने वालों को एक निश्चित राशि दी जाएगी. साथ ही शिल्पकारों को इलेक्ट्रॉनिक चक्की दी जाएगी. इस कार्यक्रम में कई अधिकारी और त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधि मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details