मोतिहारी:जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने बीती देर रात जिले के चकिया अनुमंडलीय अस्पताल में संचालितडेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान डीएम ने उपस्थित अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. साथ ही डीसीएचसी में भर्ती मरीजों का हाल जाना.
ऑक्सीजन और दवा की उपलब्धता की ली जानकारी
जिलाधिकारी ने डीसीएचसी में ऑक्सीजन और दवा की उपलब्धता की जानकारी ली. उन्होंने ऑक्सीजन सिलेंडर और दवाओं के स्टॉक भी देखे. डीएम ने चिकित्सकों से कहा कि अस्पताल में दवा की कमी नहीं होनी चाहिए.
जिलाधिकारी ने डीसीएचसी में भर्ती मरीजों तथा मरीजों के परिजन उपचार के बारे में जानकारी ली. उन्होंने मरीजों के परिजनों को आश्वासन दिया कि सभी आवश्यक दवाएं और रेमडेसिविर उपलब्ध है. आप लोग धैर्य बनाकर रहें.