बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी: मनरेगा के क्रियान्वयन में जिले को मिला 10वां स्थान - मोतिहारी में मनरेगा

मोतिहारी को वित्तीय वर्ष 20-21 में मनरेगा में 10वां स्थान प्राप्त हुआ है. मनरेगा के कार्यों को लेकर जारी रैंकिंग में हुए सुधार से जिला प्रशासन काफी उत्साहित है.

मोतिहारी
मोतिहारी

By

Published : Apr 3, 2021, 7:36 AM IST

मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला को वित्तीय वर्ष 20- 21 में मनरेगा के तहत कराये गए कार्य और मानव दिवस सृजन करने में राज्य में 10वां स्थान प्राप्त हुआ है. राज्य के कई जिला को पीछे छोड़ते हुए यह नया कीर्तिमान पूर्वी चंपारण ने बनाया है. मनरेगा के कार्यों को लेकर जारी रैंकिंग में हुए सुधार से जिला प्रशासन काफी उत्साहित है.

ये भी पढ़ें-अररिया: ग्राम परिवहन योजना को लेकर प्रखंडों में बैठक का आयोजन

विकास के पथ पर अग्रसर है जिला
डीएम शीर्षत कपिल अशोक, डीडीसी कमलेश कुमार सिंह और डीआरडीए ने पूरे राज्य में जिला का 10वां रैंकिंग आने पर खुशी जाहिर की है. डीएम ने कहा कि जिला विकास के मामले में प्रगति के पथ पर अग्रसर है और कभी रैकिंग मे काफी नीचे रहने वाले इस जिले ने पूरे राज्य में दसवां स्थान प्राप्त किया है. जो जिले में मनरेगा योजना की सफलता की गवाह है.

मनरेगा में मिला 10वां स्थान

76 प्रतिशत हुआ है मनरेगा मजदूरी का भुगतान
जिला में वित्तीय 20-21 में कार्य पूर्णता में लक्ष्य के खिलाफ 67 प्रतिशत प्रगति प्राप्त किया गया है, जबकि मानव दिवस में लक्ष्य के खिलाफ 75 प्रतिशत की प्रगति रही है. वहीं, 28 प्रतिशत मास्टर रोल निर्गत किया गया है. मनरेगा अंतर्गत पीएमएवाई में 90 दिन का मजदूरी दिया जाता है. जिसमें पूर्वी चंपारण ने 67 प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त किया है. इस वित्तीय वर्ष में कार्य पूर्णता करने की दर 31.2 प्रतिशत है.मनरेगा मजदूरी भुगतान ससमय करने में 76 प्रतिशत प्रगति है. जिले को कुल वेटेज 51.3 प्रतिशत प्राप्त हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details