बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी: ऑक्सीजन प्लांट को लेकर डीडीसी ने किया स्थल निरीक्षण - मोतिहारी में ऑक्सीजन प्लांट

ऑक्सीजन प्लांट लगाने को लेकर डीडीसी ने सुगौली पीएचसी में स्थल निरीक्षण किया.ओएनजीसी ने जिले में प्लांट लगाने का प्रस्ताव दिया है.

डीडीसी ने किया निरीक्षण
डीडीसी ने किया निरीक्षण

By

Published : May 20, 2021, 2:10 PM IST

मोतिहारी: जिले के सुगौली में ऑक्सीजन प्लांट लगाने को लेकर उपविकास आयुक्त कमलेश कुमार सिंह ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया. डीडीसी के साथ आईओसीएल और केयर के प्रतिनिधि भी प्लांट की स्थापना को लेकर चल रहे स्थल निरीक्षण के दौरान मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ें :मोतिहारी: बाढ़ पूर्व तैयारियों को लेकर DM ने की बैठक, दिए कई निर्देश

IOCL लगाएगा ऑक्सीजन प्लांट
डीडीसी कमलेश कुमार सिंह ने बताया कि आईओसीएल ने जिला में ऑक्सीजन प्लांट लगाने का प्रस्ताव दिया है. जिसको लेकर स्थल का निरीक्षण किया जा रहा है. ऑक्सीजन प्लांट कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटि के तहत स्थापित होगा. जिसके लिए पीएचसी के अलावा अन्य स्थलों को भी देखा गया है.

डीडीसी ने किया स्थल निरीक्षण

ये भी पढ़ें-मोतिहारी: स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव ने ग्रामीण क्षेत्रों में टेस्टिंग बढ़ाने का दिया निर्देश

जल्द शुरू होगा प्लांट का निर्माण
ऑक्सीजन प्लांट लगाने के लिए स्थल निरीक्षण के बाद एक बैठक आयोजित होगी. जिसके प्लांट लगाने के लिए उपयुक्त जगह का चयन किया जाएगा. स्थल के चयन को लेकर सर्वसम्मति से निर्णय लिया जाएगा. उसके बाद चयनित स्थल पर ऑक्सीजन प्लांट लगाने का काम शुरू कर दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details