बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Motihari Crime: रक्सौल स्टेशन रोड पर युवक को चाकू गोदने के बाद सीने में उतारी गोली - Bihar News

Motihari News: रक्सौल स्टेशन रोड पर बेखौफ अपराधियों ने एक युवक को चाकू गोदने के बाद सीने में गोली मार दी. नाजुक हालत में घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायल युवक पटना से बस पर रक्सौल आया था. पढ़ें पूरी खबर...

मोतिहारी में युवक को गोली मारी
मोतिहारी में युवक को गोली मारी

By

Published : Feb 8, 2023, 3:50 PM IST

मोतिहारी:पूर्वी चंपारण जिला के भारत-नेपाल सीमा पर स्थित रक्सौल स्टेशन रोड पर बुधवार सुबह बेखौफ अपराधियों ने एक युवक को चाकुओं से गोदने के बाद सीने में गोली (Youth Shot In Motihari) मार दी. जख्मी युवक का इलाज रक्सौल के एक निजी नर्सिंग होम में चल रहा है. फिलहाल, वह बेहोशी के हालत में है. जख्मी युवक की पहचान ढाका थाना क्षेत्र के सोरपनिया निवासी धीरज कुमार के रूप में हुई है. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची जीआरपी मामले की जांच में जुटी है.

यह भी पढ़ें:Nalanda Crime: मामूली विवाद में बदमाशों ने की फायरिंग, पीड़ित परिवार ने खुद को घर में किया कैद

सटही गिरोह के सभी संचालक फरार:अभी तक तो ना घटना को अंजाम देने वाले आरोपी और ना ही कारण का पता चल सका है. लेकिन घटना के बाद से भारत-नेपाल के रुपये के एक्सचेंज से जुड़े सटही गिरोह के सभी संचालक फरार हैं. उनका काउंटर भी बंद है. ऐसे में वारदात के पीछे उनके हाथ होने की आशंका जाहिर की जा रही है. घायल धीरज बस से पटना से आया था और वह स्टेशन जा रहा था. उसी दौरान रक्सौल जंक्शन से सौ कदम की दूरी पर अज्ञात अपराधियों ने उस पर हमला कर दिया.

"प्रथम दृष्टया प्राप्त जानकारी के अनुसार धीरज पटना से बस पर रक्सौल आया था. एक व्यक्ति से मुलाकात कर वह स्टेशन के तरफ जा रहा था. उसी दौरान घटना घटी है. लूटपाट के नियत से घटना की संभावना है. पूछताछ होने के बाद आगे की जानकारी दी जाएगी. अभी पूरी पूछताछ नहीं हो पाई है"-ऋतुराज कश्यप, जीआरपी इंस्पेक्टर

धीरज ने भागकर अपनी जान बचायी:चाकू और गोली से घायल धीरज किसी तरह अपने आप को बचाते हुए वहां से भागा और स्टेशन के सामने डिवाइडर के पास गिर गया. उसको जख्मी हालत में देख लोगों ने जीआरपी को सूचना दी. जीआरपी ने उसे डंकन अस्पताल में भर्ती कराया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे एसआरपी रक्सौल रेफर कर दिया. जहां उसका इलाज चल रहा है. चिकित्सकों ने युवक की स्थिति खतरे से बाहर बताया है. शुरुआत में उससे कुछ जानकारी मिली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details