बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी: दहेज हत्या मामले में सास और पति को उम्रकैद की सजा

दहेज हत्या के एक मामले में मोतिहारी कोर्ट ने आरोपी पति और सास को उम्रकैद की सजा सुनाई है. दोनों को सश्रम उम्रकैद सहित 20-20 हजार रुपये जुर्माना भरने का आदेश दिया है. पढ़ें पूरी खबर..

Motihari court sentenced mother-in-law and husband to life imprisonment in dowry murder
Motihari court sentenced mother-in-law and husband to life imprisonment in dowry murder

By

Published : Sep 22, 2021, 10:43 PM IST

पूर्वी चंपारण (मोतिहारी): चतुर्थ सत्र न्यायालय के न्यायाधीश अरविंद कुमार शर्मा की कोर्ट ने दहेज हत्या (Dowry Murder) के एक मामले की सुनवाई करते हुए आरोपी पति और सास को दोषी करार दिया. साथ ही कोर्ट ने दोनों को सश्रम उम्रकैद (life prison) सहित 20-20 हजार रुपये का जुर्माना भरने का भी आदेश दिया. वहीं जुर्माना नहीं भरने पर अतिरिक्त सजा भुगतने का आदेश कोर्ट ने दिया है.

यह भी पढ़ें -हत्या मामले में 5 दोषियों को उम्रकैद, सुपौल कोर्ट ने सुनाया फैसला

बता दें कि रामगढ़वा थाना क्षेत्र के आमोदेई निवासी हरेंद्र प्रसाद ने अपनी बेटी निक्की की शादी रक्सौल थाना क्षेत्र के नागारोड निवासी राजेश कुमार के साथ की थी. शादी के बाद से निक्की के ससुराल वाले दहेज की मांग बराबर करते रहते थे. इसी बीच 17 जून 2017 को निक्की की मौत की खबर मिलने के बाद हरेंद्र प्रसाद उसके ससुराल पहुंचे. घटना को लेकर हरेंद्र प्रसाद ने निक्की की गला दबाकर हत्या करने का आरोप उसके पति राजेश कुमार और सास सीता देवी पर लगाते हुए एफआईआर दर्ज करायी.

हरेंद्र प्रसाद के लिखित आवेदन पर रक्सौल थाना में कांड संख्या 197/17 के तहत हत्या की प्राथमिक दर्ज हुई. इस घटना को लेकर न्यायालय ने मृतका के सास और पति पर आरोप गठित करते हुए सत्र वाद संख्या 208/18 दर्ज कर मामले की सुनवाई शुरु की. अभियोजन पक्ष के तरफ से आठ गवाहों को प्रस्तुत करते हुए एपीपी सुभाषचन्द्र यादव ने पक्ष रखा. दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद न्यायालय ने अपना फैसला सूनाया है.

यह भी पढ़ें -पत्नी को गर्भधारण कराने के लिए जेल से बाहर आएगा कैदी, काट रहा उम्रकैद की सजा, हाईकोर्ट ने दिया आदेश

ABOUT THE AUTHOR

...view details