बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी में कोरोना विस्फोट, एक दिन में मिले 77 संक्रमित मरीज

बिहार के मोतिहारी में भी कोरोना विस्फोट (motihari corona update) हुआ है. 24 घंटे के अंदर 77 मरीज मिले हैं. बढ़ते आंकड़ों से स्वास्थ्य महकमा के माथे पर बल पड़ गया है. यहां के लोग भी अब सकते में आ गए हैं. आगे पढ़ें पूरी खबर...

motihari
motihari

By

Published : Jan 8, 2022, 7:02 AM IST

मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला में तीसरी लहर की धमक (Corona Third Wave) अब सुनाई देने लगी है. जिला में शुक्रवार को एक बार फिर कोरोना का विस्फोट हुआ है. जिला में 24 घंटे में 77 कोरोना संक्रमित मिले हैं. जबकि गुरुवार को 25 कोरोना संक्रमित मिले थे.

ये भी पढ़ें- Bihar Corona Update: पटना एम्स में कोरोना से दो मरीजों की मौत

जिला में कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार से जिले के स्वास्थ्य महकमा के माथे पर बल पड़ गया है. नए मरीजों में मोतिहारी शहरी क्षेत्र से सर्वाधिक 33 पॉजिटिव शामिल हैं. मोतिहारी शहर कोरोना का हॉट स्पॉट बना हुआ है. शुक्रवार को मिले नए संक्रमितों में मोतिहारी में 32, रक्सौल में 7, अरेराज व चकिया में 5-5, ढाका व संग्रामपुर में 4-4, घोड़ासहन व कोटवा में 3-3, मेहसी व सुगौली में 2-2 तथा एसआरपी रक्सौल, आदापुर, पीपराकोठी, तुरकौलिया, हरसिद्धि व शरण नर्सिंग मोतिहारी के एक-एक संक्रमित शामिल हैं.

जिले में शुक्रवार को आरटीपीसीआर के 2176 में 17, ट्रू नेट से 74 में 0 तथा एंटीजन के 4721 में 60 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या कुल 106 हो गई है और सभी मरीज होम आइसोलेशन में हैं.

ये भी पढ़ें- लापरवाही ना पड़ जाए भारी! कंटेनमेंट जोन से बिना कोरोना जांच कराए बच्चों को पढ़ाने पहुंची आंगनबाड़ी सहायिका

बता दें कि बिहार में रोज मिलने वाले कोरोना मरीजों की संख्या में बेतहाशा वृद्धि दर्ज (Corona Cases Increasing In Bihar) की जा रही है. स्वास्थ्य विभाग से मिली ताजा जानकारी के मुताबिक प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 3048 नए संक्रमितों की पहचान हुई है. इसी के साथ ही राज्य में कुल सक्रिय मरीजों का आंकड़ा 8489 पर पहुंच गया है. कोरोना की तीसरी लहर का प्रभाव आम लोगों के घरों के साथ-साथ मुख्यमंत्री आवास, सचिवालय से लेकर बिहार विधानसभा परिसर तक पहुंच गया है.

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details