मोतिहारी: मॉनसून की बारिश ( Rain in Bihar ) के कारण मोतिहारी ( Motihari ) शहर डूब गया है. शहरवासी जलजमाव से त्रस्त हैं. नगर निगम की उदासीनता को देखते हुए शहर के लोग परेशान और आक्रोशित हैं. इधर, नगर निगम के मेयर की कुर्सी को लेकर जारी खींचातान में निगम के अधिकारी और पार्षद व्यस्त हैं.
इसे भी पढ़ें-2 दिनों की बारिश में शहर बना झील, निर्मली थाना भी डूबा
शहर की सभी नालियां जाम है और सड़कों पर लगभग तीन से चार फीट पानी बह रहा है. शहरी क्षेत्र के मोहल्लों के लोगों के घरों में पानी प्रवेश कर चुका है. घरों से पानी निकालने के लिए लोग खुद के खर्चे से पंपसेट का उपयोग कर रहे हैं. शहर का शायद हीं कोई मोहल्ला होगा, जहां के लोग सुकून की जिंदगी जी रहे हों.
ये भी पढ़ें- मोतिहारी: भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा तालाब का सौंदर्यीकरण, उद्घाटन के 72 घंटे बाद दीवर टूटी
समाहरणालय के पास कचहरी चौक के जाम नाले से पानी निकालने के लिए सड़क को तोड़ना पड़ा है. शहर के लोगों का कहना है कि नाला के उड़ाही के काम में लगी एजेंसी को हर माह निगम पेमेंट करती है, लेकिन नाला का उड़ाही के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति होता है. यही कारण है कि हल्की बारिश में भी शहर डूब जाता है.
पानी-पानी हो चुके शहर के लिए अतिवृष्टि को कारण बताते हुए नगर निगम के आयुक्त सुनील कुमार ने पल्ला झाड़ने की कोशिश की. कचहरी चौक पर सड़क तोड़कर कराए गए जलनिकासी के कार्य को नगर आयुक्त अपनी उपलब्धि बता रहे हैं, लेकिन बारिश के पानी में डूबे पूरे शहर से जल निकासी को लेकर नगर आयुक्त जवाब नहीं दे पाए.