बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी: आसमान से बरस रही है आफत, पूरा शहर हुआ पानी-पानी - तालाब

शहर के हर मुहल्ले पानी में डूबे हुए है. यहां तक कि लोगों के घरों में भी पानी घुसा हुआ है. जाम हुए नालियों से पानी नहीं निकलने के कारण नगर परिषद मोटर से पानी खींचने का असफल प्रयास कर रही है.

सड़क

By

Published : Jul 13, 2019, 8:57 AM IST

मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिले में मॉनसून में हो रही देरी की वजह से किसान अपनी खेती को लेकर परेशान थे. वहीं आम लोग प्रचंड गर्मी से परेशान थे. लेकिन जब मॉनसून ने जिले में दस्तक दी तो स्थिति कुछ और ही हो गई. पिछले 72 घंटे से लगातार हो रही बारिश ने पूरे मोतिहारी शहर को तालाब में बदल लिया है.

लोगों के घरों में भी घुसा पानी

शहर के हर मुहल्ले पानी में डूबे हुए है. यहां तक कि लोगों के घरों में भी पानी घुसा हुआ है, जिसके कारण आम लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. शहर के चांदमारी, बड़ा बरियारपुर, छोटा बरियारपुर, राजेंद्र नगर, मीना बजार, धर्म समाज रोड, भवानीपुर जिरात समेत शहर के सभी मुहल्ले पानी में डूबे हुए हैं. स्थानीय लोग नगर परिषद पर सवाल खड़ा कर रहे हैं.

संवाददाता ब्रजेश झा की रिपोर्ट.

नगर परिषद द्वारा मोटर से पानी खिंचने का असफल प्रयास

समाहरणालय परिसर में पानी भरा हुआ है. तो कई विभागों के कार्यालय पानी में डूबे हुए हैं. सेंट्रल यूनिवर्सिटी और जिला स्कूल में लबालब पानी भरा हुआ है. हालांकि जाम हुए नालियों से पानी नहीं निकलने के कारण नगर परिषद मोटर से पानी खींचने का असफल प्रयास कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details