पूर्वी चंपारण (मोतिहारी): तिरहुत प्रमंडल के आयुक्त मनीष कुमार ने मोतिहारी सेंट्रल जेल में एपलिक प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन किया. जिसके माध्यम से अब केंद्रीय कारा के बंदियों को रोजगार परक प्रशिक्षण दिया जाएगा. प्रशिक्षण केंद्र के उद्घाटनकार्यक्रम में प्रमंडलीय आयुक्त के साथ डीएम शीर्षत कपिल अशोक, डीडीसी अखिलेश कुमार सिंह, सदर एसडीओ प्रियरंजन राजू समेत सेंट्रल जेल के अधिकारी मौजूद रहे.
कारा में पार्क का किया लोकार्पण
कार्यक्रम के दौरान तिरहुत प्रमंडल के आयुक्त मनीष कुमार और डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने एपलिक प्रशिक्षण केंद्र के उद्घाटन के उपरान्त केंद्रीय कारा में चंदन का पौधा लगाया. इसके बाद प्रमंडलीय आयुक्त ने बंदियों द्वारा निर्मित आर्ट एवं कला के प्रदर्शनी को देखा. केंद्रीय कारा के अंदर निर्मित पार्क का लोकार्पण प्रमंडलीय आयुक्त और जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने संयुक्त रुप से किया.