मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला में चुनाव के दौरान कार्यकर्ता अपने नेताओं के प्रति आस्था दिखाने के लिए तरह-तरह के कार्य कर रहे हैं. कहीं प्रत्याशी सिक्कों से तौले जा रहे हैं तो कहीं प्रत्याशियों को लड्डूओं से तौला जा रहा है.
नरकटिया के राजद प्रत्याशी डॉ. शमीम अहमद को धपहर गांव में राजद समर्थकों ने लड्डूओं से तौला. राजद प्रत्याशी व विधायक डॉ. शमीम अहमद के वजन के बराबर 75 किलो लड्डू से तौलने के बाद लड्डूओं को ग्रामीणों के बीच बांटा गया.
तेजस्वी की सरकार बनने का दावा
इस मौके पर राजद प्रत्याशी डॉ. शमीम अहमद ने कहा कि बिहार में बदलाव की लहर चल रही है और लोगों का उन्हें अपार समर्थन मिल रहा है. उन्होंने बताया कि सभी वर्ग के लोगों ने तय कर लिया है कि 'तेज रफ्तार, तेजस्वी सरकार' बनाकर ही दम लेंगे.
समर्थकों ने नरकटिया के राजद प्रत्याशी को लड्डूओं से तौला आगामी 7 नवंबर को होगा नरकटिया में मतदान बता दें कि नरकटिया विधानसभा क्षेत्र में तीसरे चरण में आगामी 7 नवंबर को मतदान होना है. जिसे लेकर सभी दल के साथ हीं निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव प्रचार और जनसम्पर्क में लगे हुए हैं. राजद प्रत्याशी डॉ. शमीम अहमद भी लगातार जनसंपर्क कर रहे हैं.