बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी: चमकी बुखार को लेकर प्रखंड समन्वय समिति की बैठक आयोजित - प्रखण्ड समन्वय समिति की बैठक

जिला के पताही पीएचसी के सभागार में प्रखण्ड समन्वय समिति की बैठक आयोजित हुई. बैठक में चमकी बुखार के तैयारियों पर चर्चा हुई.

पताही पीएचसी में निरीक्षण
पताही पीएचसी में निरीक्षण

By

Published : Feb 21, 2021, 3:13 AM IST

मोतिहारी: मुजफ्फरपुर में इस साल चमकी बुखार का पहला केस सामने आने के बाद पूर्वी चंपारण जिला के स्वास्थ्य विभाग की तैयारियां शुरू हो गई है. जिले के पताही पीएचसी के सभागार में शनिवार को प्रखण्ड समन्वय समिति की बैठक आयोजित हुई. बैठक में चमकी बुखार के तैयारियों पर चर्चा हुई.

पताही पीएचसी में बैठक

ये भी पढ़ें- पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों से लोग कर रहे त्राहिमाम, आंकड़ों के जरिए जानिए तेल का 'खेल'

चमकी बुखार को लेकर अलर्ट रहने का निर्देश
प्रखण्ड विकास पदाधिकारी ऋतु रंजन कुमार एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. मोहनलाल प्रसाद की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में कई बिंदुओं पर चर्चा के बाद दिशा निर्देश दिए गए. प्रखण्ड विकास पदाधिकारी ने चमकी बुखार के रोकथाम को लेकर स्वास्थ्य कर्मियों के अलावा विकास मित्र, एएनएम, आंगनबाड़ी सेविका, आशा कार्यकर्ता एवं जीविका कर्मियों को अलर्ट रहने का निर्देश दिया.

पताही पीएचसी में निरीक्षण

आवश्यक दवाओं की उपलब्धता
बैठक में प्रखण्ड के सभी दलित एवं महादलित टोलों में चौपाल के माध्यम से लोगों को चमकी बुखार से बचाव को लेकर जागरूक करने का निर्णय लिया गया. बैठक में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने चमकी बुखार से बचाव को लेकर आवश्यक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कर लेने की जानकारी दी. साथ ही रोस्टर के अनुसार स्वस्थ्य कर्मियों के बीच ड्यूटी बांट दिए जाने की बात भी चिकित्सा प्रभारी ने बताई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details