बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar 10th Result 2023: मोतिहारी के आयुष ने सेल्फ स्टडी कर टॉप टेन में बनाई जगह, प्रदेशभर में आया दसवां स्थान - Bihar 10th Result 2023

बिहार बोर्ड ने दसवीं बोर्ड का रिजल्ट जारी कर दिया है. पूर्वी चंपारण जिला के आयुष कुमार ने टॉप टेन में अपनी जगह बनाई. आयुष कुमार जिला स्कुल मोतिहारी के छात्र है. आयुष ने मैट्रिक बोर्ड में 476 नंबर लाया है. आयुष के पिता मनोज कुमार किसान हैं. आयुष की प्रारंभिक शिक्षा राजकीय मध्य विद्यालय बनकट में हुई थी. वह मेडिकल के क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहता है.

मोतिहारी के आयुष ने टॉप टेन में लाया दसवां रैंक
मोतिहारी के आयुष ने टॉप टेन में लाया दसवां रैंक

By

Published : Mar 31, 2023, 8:14 PM IST

मोतिहारी: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने दसवीं बोर्ड का रिजल्ट शुक्रवार को जारी कर दिया. दसवीं बोर्ड का रिजल्ट (Matriculation Examination 2023) पूर्वी चंपारण जिला के लिए भी खुशियां लेकर आया है. जिला स्कुल मोतिहारी के छात्र आयुष कुमार ने दसवीं बोर्ड की परीक्षा में दसवां रैंक लाया है. आयुष ने मैट्रिक बोर्ड में 476 नंबर लाया है. आयुष के पिता मनोज कुमार किसान हैं और दादा रामलाल ठाकुर होमगार्ड से रिटायर हुए हैं. आयुष की प्रारंभिक शिक्षा राजकीय मध्य विद्यालय बनकट में हुई थी. उसी विद्यालय में आयुष के चाचा शशिभूषण कुमार शिक्षक थे.

ये भी पढ़ें- Bihar Matric Topper 2023: ऑनलाइन पढ़ाई कर फर्स्ट टॉपर बन गया रुमान, डिफेंस में जाकर देश सेवा का सपना

आयुष कुमार ने लाया दसवां रैंक: आयुष कुमार मेडिकल की पढ़ाई करना चाहता है. आयुष को बधाई देने वालों का उसके यहां तांता लगा हुआ है. आयुष ने बताया कि उसका रिजल्ट टॉप टेन में आएगा. इसका उन्हें पूरा विश्वास था. क्योंकि साल भर मैने काफी मेहनत की थी. अपनी लिखावट के अलावा हर विषय पर ध्यान दिया. मैंने सेल्फ स्टडी किया और स्कुल के शिक्षकों के अलावा मेरे छोटे पापा ने तैयारी में काफी मदद की है. घर के सभी लोगों का सहयोग मिला है और आगे डॉक्टर बनना चाहता हूं.

पढ़ने में काफी जुनुनी है आयुष: टॉप टेन में स्थान बनाने वाले आयुष कुमार का घर रामगढ़वा थाना क्षेत्र के धनहर दिहुली गांव में है. वह दो भाई और दो बहन है. उससे बड़ी एक बहन प्रियांजली कुमारी है, जो बीए ऑनर्स कर रही है. प्रियांजली ने बताया कि उसको अपने भाई पर पूरा विश्वास था. क्योंकि उसको पढ़ाई के सिवा किसी चीज का शौक नहीं है. वह स्कुल जाता और क्लास में पढ़ाई करता था. फिर घर पर सुबह चार बजे ही पढ़ने के लिए उठ जाता था.

डॉक्टर बनना चाहता है आयुष: आयुष की दादी सिया देवी ने बताया कि उनका पोता काफी मेहनत करता था।पढ़ाई खुब करता था. आशा था कि यह अच्छा नंबर लाएगा. आयुष डॉक्टर बनना चाहता है. उसके आगे की पढ़ाई के लिए जो कुछ करना होगा, वह पूरा किया जाएगा. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित मैट्रिक बोर्ड 2023 की परीक्षा में 95 प्रतिशत अंकों के साथ दसवां रैंक लाने वाले आयुष कुमार के पिता मनोज कुमार किसान हैं और माता चिंता देवी गृहणी है.

किसान के बेटे ने जिले का राम किया रौशन:आयुष के माता-पिता गांव पर रहते हैं. जबकि आयुष और उसके भाई बहन अपने दादा-दादी के साथ मोतिहारी के शांतिनगर में रहकर पढ़ाई करता है. आयुष ने आठवीं तक की पढ़ाई राजकीय मध्य विद्यालय बनकट से की, उसके बाद वर्ष 2021 में उसने जिला स्कुल में नौवीं कक्षा में दाखिला लिया. शुरु से वह पढ़ने में तेज है और पढ़ाई के प्रति ज्यादा रुझान है. रिजल्ट आने के बाद उसके घर में खुशियां छाई हुई है. आयुष को बधाई और शुभकामना देने वालें लोग आ रहे हैं. सभी का मुंह मीठा किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details